शिवपुरी। प्रदेश में रबी फसल की खरीदी का काम शुरु हो गया है, शिवपुरी जिले में किसान मंडी में बार-बार आंदोलन कर रहे हैं, साथ ही खरीदी के भाव में सुबह से शाम तक जमीन आसमान का अंतर आने का आरोप लगाया है. इसी क्रम में शिवपुरी कृषि उपज मंडी में खरीद चल रहा है, लेकिन जो किसान अपनी फसल सुबह चार बजे से लेकर आए हैं, उनको भी लौटाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि चना नहीं खरीदेंगे. जिसे लेकर किसानों ने अपनी शिकायत मंडी सचिव से दर्ज कराई और कहा कि अगर माल खरीदी नहीं करनी थी तो फिर सुबह ही मना कर देते हम घर लौट जाते.
इस विषय में जब पता लगा कि माल की खरीद ही 12 बजे शुरू होती है, इसके कारण सिर्फ कुछ ही किसानों की खरीद हो पाती है और 5 बजे तक ही मंडी खुलती है, जबकि नियम से 8 बजे मंडी खुल जानी चाहिए और 9 बजे से खरीद चालू हो जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जिससे किसान काफी परेशान है.