शिवपुरी। प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार और प्रशासनिक लापरवाही की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला कोलारस थाना क्षेत्र के टांमकी गांव से सामने आया है. जहां गांव में ही रहने वाले एक युवक ने एक युवती के साथ दरिंदगी की. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. लेकिन आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई. जमानत के बाद जब आरोपी गांव वापस आया तो उसके साथ बलात्कार पीड़िता के परिजनो ने जमकर मारपीट की है.
जानकारी के मुताबिक गांव में ही रहने वाले आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की थी. जिस पर पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था. जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया था. लेकिन पुलिस कोई ठोस साक्ष्य नहीं जुटा पा, जिसके बाद केस की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को जमानत दे दी.
आरोपी के जमानत मिलने की बात पीड़िता के परिजनों के घावों में नमक जैसी थी. जिसके चलते जब आरोपी जमानत मिलने के बाद गांव आया तो परिजनों ने उसका रास्ता रोककर पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत आरोपी ने थाने में की. जहां पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ 341, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.