शिवपुरी। जिले के बदरवास इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां में एक कोरोना पॉजीटिव शिक्षक मस्त बाजार में घूमता पाया गया. जब उससे पूछा गया कि यहां क्या कर रहे हो, तो बोला कि दवाई और सब्जी लेने के लिए बाजार निकला हूं. इतना ही नहीं स्थानीय निवासियों ने उसका विरोध भी किया था, लेकिन बावजूद इसके वह माना नहीं. सोशल मीडिया पर जब कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया.
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थय विभाग कितना सजग है, इसका जीता-जागता उदाहरण बदरवास की सड़कों पर घूमता मिला. दरअसल सरकारी शिक्षक शिवमोहन नामदेव 5 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ था. रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक को होम आइसोलेट कर दिया गया. लेकिन प्रशासन ने शिक्षक के घर के बाहर बैरीकेटस नहीं लगाए, जिसका फायदा शिक्षक सरेआम लेता दिखा. वह आपनी बाईक से बाजार में घूम रहा था, इस दौरान उसे स्थानीय लोगों ने भी टोका लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. बाद में स्थानीय लोगों ने ही शिक्षक का बाहर घूमते हुए वीडियो बना लिया. और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, चार दुकानों को एसडीएम ने किया सील
दवा और सब्जी लेने बाहर निकला हूं : शिक्षक
वीडियो में शिक्षक कहता सुनाई दे रहा है कि वह दवाई और सब्जी लेने के लिए निकला है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन फौरन हरकत में आया और शिक्षक को समझाइश देकर वापस होम आइसोलेट किया गया. शिक्षक के घर के बाहर बेरिकेट्स भी लगा दिए गए हैं. बताया ये भी जा रहा है कि शिक्षक के घर में उसकी पत्नी और बच्चा दोनों बीमार हैं. दोनों की कोविड रिपोर्ट अभी नहीं आई है, इसलिए वह अकेला ही बाहर सामान खरीदने निकला था.