शिवपुरी। बम्होरी में रहने वाली महिला राजा बेटी पिछले एक साल से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से केंद्र सरकार द्वारा जारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पीड़ित राजा बेटी का कहना है कि 'हम जाति प्रमाण पत्र के लिए कलेक्ट्रेट भी आए हैं, लेकिन फिर भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जाति प्रमाण पत्र न होने के कारण हम पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं.
हैरानी की बात तो यह है कि राजा बेटी पिछले एक साल से अपनी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रही हैं, लेकिन अभी तक उनका प्रमाण पत्र नहीं बना है, जिससे उनको कई समस्याएं आ रही हैं.