शिवपुरी। प्रदेश की 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर खत्म हो गया है. वहीं अब इस कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर प्रशासन का काम बढ़ गया है. शिवपुरी में चुनाव के लिए अधिग्रहित की गई बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सके. यहां बसों को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है.
शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव ने बताया कि बसों को दो-दो टाइम सैनिटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका अपनी जिम्मेदारियां पूरी तरह निभाएगा, जो भी निर्देश अधिकारियों से मिलेगा उसका सख्ती से पालन किया जाएगा.