शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में आने वाले अटलपुर के पास फोरलेन पर एक युवक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन से रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बंधवाकर लौट रहा था, तभी बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलाइन पर अटलपुर के पास ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गुना जिले के आरोन भादो निवासी दीपेश पुत्र दंगल आदिवासी सोमवार को बदरवास क्षेत्र के किशनपुर गांव में अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने आया था. जहां से वापस जाते समय हादसे में युवक की मौत हो गई.