शिवपुरी। जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच कुछ लोग जान जोखिम में डालकर इन्हें पार करना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार लोगों की जान चली गई है, ऐसा ही एक मामला शिवपुरी के गोवर्धन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बाइक सवार युवक पानी में बह गया.
बाइक के साथ बहा युवक
सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद गाजीगढ़-धौरिया के बीच पड़ने वाले पुल के उपर से नाले का पानी बह रहा था, तभी बाइक सवार एक युवक उफनता नाला पार करने लगा और वह पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बहने लगा, गनीमत रही कि युवक तैरकर बाहर निकल गया, लेकिन उसकी बाइक पानी में गुम हो गई. जो 4 घंटे बाद पानी का बहाव कम होने के बाद निकाली गई.
पुल के दोनों ओर फंसे लोग
बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहवलपुर गांव का रहने वाला होतम जाटव किसी काम से भिलौड़ी आया था. सोमवार को घर जाने के दौरान ग्राम धौरिया में भारी बारिश के बाद उफनते हुए नाले को देखकर वह रुक गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग नाले के दोनों ओर पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे.
पुल पार करने के दौरान पानी में बहा युवक
इसी बीच होतम बाइक समेत नाला पार करने लगा. तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत पानी में बहने लगा. यह देख लोग हो-हल्ला करने लगे, युवक कुछ दूर तक पानी के साथ बह गया, फिर उसे ग्रामीणों ने बाहर निकला. बाद में पानी का बहाव कम होने के बाद बाइक एक गड्ढे में फंसी मिली, जिसे निकाल लिया गया.