ETV Bharat / state

Scindia On Kamal Nath: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ के कार्यकाल को बताया 3C की सरकार, जानिए क्या है इसका मतलब

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी व कांग्रेस के बीच बयानों के तीर तेज हो चले हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर फिर बड़ा हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी. सिंधिया ने इसका मतलब बताया- कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार. Scindia On Kamal Nath

Jyotiraditya Scindia On Kamal Nath
सिंधिया ने कमलनाथ के कार्यकाल को बताया 3C की सरकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 2:18 PM IST

श्योपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब कांग्रेस और विशेषकर कमलनाथ पर हमले तेज कर दिए हैं. सिंधिया ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी हो या फिर लाडली बहना योजना सब लॉक हो जाएंगी. कमलनाथ ऐसा अपनी सरकार आने पर कर भी चुके हैं. इसलिए आप लोगों को बहुत सतर्क होने की जरूरत है. सिंधिया श्योपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि श्योपुर में ट्रेनों की सौगात उन्होंने दिलाई है.

  • कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार। pic.twitter.com/m6A101vGuv

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आप लोगों का अहसान नहीं भूलूंगा : सिंधिया ने कहा कि आप लोगों ने इस अनुभवहीन को खाद-बीज देकर सींचा है. मैं इस आशीर्वाद को कभी नहीं भूल सकता. सिंधिया श्योपुर के बाद शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव का प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने को अनुभवहीन बताते हुए लोगों का अहसान माना. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार अगर आ गई तो फिर जनहितैषी योजनाओं को भूल जाइए. सारी योजनाओं को लॉक कर दिया जाएगा.

  • श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहाँ रेलवे लाइन आएगी। ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी।

    आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को नरेंद्र सिंह जी और हमने पाँच हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित… pic.twitter.com/Muu06Kh0TD

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

श्योपुर को ट्रेनों की सौगात दी : सिंधिया ने भावुक लहजे में कहा कि अपनी दादी राजमाता सिंधिया और पिता की मृत्यु के बाद मैं युवा अनुभवहीन था. जब यहां आया था तब आपने खेत में खाद-पानी की तरह मुझे सींचकर आशीर्वाद दिया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी ढाल बना रहूंगा और तलवार भी. उन्होंने कहा कि श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहां रेलवे लाइन आएगी. ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी. आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हमने 5 हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर दिया है. श्योपुर से कोटा तक हम रेल ले जा रहे हैं.

श्योपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब कांग्रेस और विशेषकर कमलनाथ पर हमले तेज कर दिए हैं. सिंधिया ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी हो या फिर लाडली बहना योजना सब लॉक हो जाएंगी. कमलनाथ ऐसा अपनी सरकार आने पर कर भी चुके हैं. इसलिए आप लोगों को बहुत सतर्क होने की जरूरत है. सिंधिया श्योपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि श्योपुर में ट्रेनों की सौगात उन्होंने दिलाई है.

  • कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार। pic.twitter.com/m6A101vGuv

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आप लोगों का अहसान नहीं भूलूंगा : सिंधिया ने कहा कि आप लोगों ने इस अनुभवहीन को खाद-बीज देकर सींचा है. मैं इस आशीर्वाद को कभी नहीं भूल सकता. सिंधिया श्योपुर के बाद शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव का प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने को अनुभवहीन बताते हुए लोगों का अहसान माना. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार अगर आ गई तो फिर जनहितैषी योजनाओं को भूल जाइए. सारी योजनाओं को लॉक कर दिया जाएगा.

  • श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहाँ रेलवे लाइन आएगी। ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी।

    आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को नरेंद्र सिंह जी और हमने पाँच हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित… pic.twitter.com/Muu06Kh0TD

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

श्योपुर को ट्रेनों की सौगात दी : सिंधिया ने भावुक लहजे में कहा कि अपनी दादी राजमाता सिंधिया और पिता की मृत्यु के बाद मैं युवा अनुभवहीन था. जब यहां आया था तब आपने खेत में खाद-पानी की तरह मुझे सींचकर आशीर्वाद दिया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी ढाल बना रहूंगा और तलवार भी. उन्होंने कहा कि श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहां रेलवे लाइन आएगी. ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी. आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हमने 5 हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर दिया है. श्योपुर से कोटा तक हम रेल ले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.