श्योपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब कांग्रेस और विशेषकर कमलनाथ पर हमले तेज कर दिए हैं. सिंधिया ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी हो या फिर लाडली बहना योजना सब लॉक हो जाएंगी. कमलनाथ ऐसा अपनी सरकार आने पर कर भी चुके हैं. इसलिए आप लोगों को बहुत सतर्क होने की जरूरत है. सिंधिया श्योपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि श्योपुर में ट्रेनों की सौगात उन्होंने दिलाई है.
-
कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार। pic.twitter.com/m6A101vGuv
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार। pic.twitter.com/m6A101vGuv
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023कमलनाथ जी की सरकार “तीन सी (3C)” की सरकार थी - कट की सरकार, कमीशन की सरकार और करप्शन की सरकार। pic.twitter.com/m6A101vGuv
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023
आप लोगों का अहसान नहीं भूलूंगा : सिंधिया ने कहा कि आप लोगों ने इस अनुभवहीन को खाद-बीज देकर सींचा है. मैं इस आशीर्वाद को कभी नहीं भूल सकता. सिंधिया श्योपुर के बाद शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव का प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने को अनुभवहीन बताते हुए लोगों का अहसान माना. कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार अगर आ गई तो फिर जनहितैषी योजनाओं को भूल जाइए. सारी योजनाओं को लॉक कर दिया जाएगा.
-
श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहाँ रेलवे लाइन आएगी। ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को नरेंद्र सिंह जी और हमने पाँच हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित… pic.twitter.com/Muu06Kh0TD
">श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहाँ रेलवे लाइन आएगी। ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023
आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को नरेंद्र सिंह जी और हमने पाँच हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित… pic.twitter.com/Muu06Kh0TDश्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहाँ रेलवे लाइन आएगी। ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 5, 2023
आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को नरेंद्र सिंह जी और हमने पाँच हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित… pic.twitter.com/Muu06Kh0TD
ये खबरें भी पढ़ें... |
श्योपुर को ट्रेनों की सौगात दी : सिंधिया ने भावुक लहजे में कहा कि अपनी दादी राजमाता सिंधिया और पिता की मृत्यु के बाद मैं युवा अनुभवहीन था. जब यहां आया था तब आपने खेत में खाद-पानी की तरह मुझे सींचकर आशीर्वाद दिया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी ढाल बना रहूंगा और तलवार भी. उन्होंने कहा कि श्योपुर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यहां रेलवे लाइन आएगी. ग्वालियर से शिवपुरी, ग्वालियर से श्योपुर, ग्वालियर से भिंड स्टेट रेलवे चलती थी. आज उसी ग्वालियर से श्योपुर के नैरो गेज की लाइन को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हमने 5 हज़ार करोड़ रुपये की सौग़ात से ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर दिया है. श्योपुर से कोटा तक हम रेल ले जा रहे हैं.