ETV Bharat / state

इस कवि ने कोरोना से बचने के लिए कविता के माध्यम से दिया ये संदेश, आप भी सुनिए

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 2:28 PM IST

विजयपुर में कवि हरबिलास कोठारी ने कोरोना वायरस को लेकर कविता गाई. इस कविता में बार-बार हाथ धोने ,किसी को न छूने घर में अंदर रहने की बात बताई, और जनता से अपील की कोरोना वायरस से डरे नहीं हम अपने घर के अंदर ही रहें.

This poet gave
विजयपुर में कवि

श्योपुर। विजयपुर में कवि हरबिलास कोठारी ने कोरोना वायरस को लेकर कविता सुनाई. इस कविता में बार-बार हाथ धोने ,किसी को न छूने, घर में अंदर रहने की बात बताई और जनता से अपील की कोरोना वायरस से डरे नहीं हम अपने घर के अंदर ही रहें.

विजयपुर में कवि

इसके साथ ही कवि हरबिलास कोठारी ने अपनी कविता के माध्यम से कहा है कि अति आवश्यक सामान के लिए बाहर जाएं, तो सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें.

श्योपुर। विजयपुर में कवि हरबिलास कोठारी ने कोरोना वायरस को लेकर कविता सुनाई. इस कविता में बार-बार हाथ धोने ,किसी को न छूने, घर में अंदर रहने की बात बताई और जनता से अपील की कोरोना वायरस से डरे नहीं हम अपने घर के अंदर ही रहें.

विजयपुर में कवि

इसके साथ ही कवि हरबिलास कोठारी ने अपनी कविता के माध्यम से कहा है कि अति आवश्यक सामान के लिए बाहर जाएं, तो सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.