ETV Bharat / state

सवालों के घेरे में बीजेपी का सदस्यता अभियान, कांग्रेस ने लगाया जबरन सदस्य बनाने का आरोप - BJP Membership Drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

देश सहित मध्य प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है. इस बीच छिंदवाड़ा से एक वीडियो सामने आया है. जिसे कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपते हुए बीजेपी पर जबरन सदस्य बनाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने इसे फेक वीडियो बताया है.

BJP MEMBERSHIP DRIVE
सवालों के घेरे में बीजेपी का सदस्यता अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 9:44 AM IST

छिंदवाड़ा: बीजेपी का इन दिनों ऑनलाइन सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा है. बीजेपी का सदस्यता अभियान पांढुर्णा जिले में सवालों के घेरे में आ गया है. कांग्रेस नेताओं ने एक ऑडियो कलेक्टर को सौंपकर बीजेपी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि 'महिला सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को बीजेपी की जबरदस्ती दिलवा रही हैं.'

महिला बाल विकास अधिकारी का ऑडियो वायरल होने दावा

पांढुर्णा में लाड़ली बहनों को बीजेपी का मेंबरशिप दिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को लक्ष्मी स्मृति भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहनों को कार्यक्रम लाने के निर्देश देते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो पांढुर्णा महिला एवं बाल विकास की मैडम का है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रही हैं.

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि वीडियो में एक महिला कह रही है कि अपने-अपने वार्ड की लाड़ली बहनों को उनका मोबाइल लेकर कार्यक्रम में आना है. यह एक भव्य कार्यक्रम करना है. यदि हम " जनप्रतिनिधि की बात नहीं मानेंगे तो आप सोच लो वे क्या-क्या कर सकते हैं."

कांग्रेस नेत्रियों ने कलेक्टर को सौंपा ऑडियो

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री गीता धोटे और पूर्णिमा गोंडे ने कलेक्टर अजय देव शर्मा को लक्ष्मी स्मृति भवन में जारी लाड़ली बहना को सदस्य बनाने का वीडियो, और ऑडियो दिए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने सदस्य बढ़ाकर टारगेट पूरा करना चाह रही है, इसके लिए महिलाओं को मोबाइल लाकर उनसे ऑनलाइन सदस्यता दिलाई जा रही है.

यहां पढ़ें...

चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव

वीडी शर्मा का मेम्बरशिप टिप, पहले कांग्रेसी के घर जाओ...चाय पियो और मिस्ड कॉल करवाओ

बीजेपी करती है जनकल्याण के काम

मामले में 'पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले ने कहा है कि 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर एक व्यक्ति के लिए जनकल्याणकारी काम कर रही है. इसलिए अब जनता खुलकर भाजपा का साथ दे रही है. लगातार सदस्यता अभियान में लोग जुड़ रहे हैं और कांग्रेस के पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे हैं. ऐसे में अब आरोप लगाने के सिवाय उनके पास कोई काम नहीं बचा है. बेवजह किसी भी अधिकारी को बदनाम करना और इस तरीके के फेक ऑडियो जारी करना कांग्रेस की फितरत हो गई है.'

छिंदवाड़ा: बीजेपी का इन दिनों ऑनलाइन सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा है. बीजेपी का सदस्यता अभियान पांढुर्णा जिले में सवालों के घेरे में आ गया है. कांग्रेस नेताओं ने एक ऑडियो कलेक्टर को सौंपकर बीजेपी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि 'महिला सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को बीजेपी की जबरदस्ती दिलवा रही हैं.'

महिला बाल विकास अधिकारी का ऑडियो वायरल होने दावा

पांढुर्णा में लाड़ली बहनों को बीजेपी का मेंबरशिप दिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को लक्ष्मी स्मृति भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहनों को कार्यक्रम लाने के निर्देश देते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो पांढुर्णा महिला एवं बाल विकास की मैडम का है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रही हैं.

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि वीडियो में एक महिला कह रही है कि अपने-अपने वार्ड की लाड़ली बहनों को उनका मोबाइल लेकर कार्यक्रम में आना है. यह एक भव्य कार्यक्रम करना है. यदि हम " जनप्रतिनिधि की बात नहीं मानेंगे तो आप सोच लो वे क्या-क्या कर सकते हैं."

कांग्रेस नेत्रियों ने कलेक्टर को सौंपा ऑडियो

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री गीता धोटे और पूर्णिमा गोंडे ने कलेक्टर अजय देव शर्मा को लक्ष्मी स्मृति भवन में जारी लाड़ली बहना को सदस्य बनाने का वीडियो, और ऑडियो दिए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने सदस्य बढ़ाकर टारगेट पूरा करना चाह रही है, इसके लिए महिलाओं को मोबाइल लाकर उनसे ऑनलाइन सदस्यता दिलाई जा रही है.

यहां पढ़ें...

चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव

वीडी शर्मा का मेम्बरशिप टिप, पहले कांग्रेसी के घर जाओ...चाय पियो और मिस्ड कॉल करवाओ

बीजेपी करती है जनकल्याण के काम

मामले में 'पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले ने कहा है कि 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर एक व्यक्ति के लिए जनकल्याणकारी काम कर रही है. इसलिए अब जनता खुलकर भाजपा का साथ दे रही है. लगातार सदस्यता अभियान में लोग जुड़ रहे हैं और कांग्रेस के पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे हैं. ऐसे में अब आरोप लगाने के सिवाय उनके पास कोई काम नहीं बचा है. बेवजह किसी भी अधिकारी को बदनाम करना और इस तरीके के फेक ऑडियो जारी करना कांग्रेस की फितरत हो गई है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.