देहरादून : उत्तराखंंड महिला प्रीमियर लीग 2024 का शनिवार शाम फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में मसूरी थंडर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स के रोमांचक मैच में हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस गेम की आखिरी गेंद तक दर्शकों की धड़कने बढ़ा के रखी लेकिन आखिरकार मसूरी थंडर ने नैनीताल को 3 विकेट से हराकर महिला UPL वूमेन की फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा दिया.
चैंपियन कैप्टन ने ईटीवी से साझा किए ये खास पल
मसूरी थंडर्स ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में नैनीताल एसजी पाइपर्स को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर दी. फाइनल मैच के बाद प्राइज सेरेमनी में मसूरी से ही प्रेमा रावत को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया.
प्रेमा रावत ने बल्ले से मैच विनिंग पारी खेली और गेंद से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. UPL वूमेन का फाइनल मुकाबला जीतने के चैंपियन टीम की कैप्टन और भारतीय क्रिकेटर मानसी जोशी ने ईटीवी भारत से अपने इन खास पलों को साझा किया और भावुक भी हुई.
10 ओवर के बाद नैनीताल का स्कोर 41/2 था. अगले ओवरों में नैनीताल एसजी पाइपर्स की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, और विकेटों का पतन जारी रहा. नंबर 3 बल्लेबाज कंचन परिहार भी 21 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गईं. बाद में कनक टपरनिया और स्वेता वर्मा ने 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे टीम को राहत मिली.
हालांकि, रुद्रा शर्मा के अंतिम ओवर ने नैनीताल के लिए विनाशकारी साबित हुआ, जिसमें तीन विकेट गिरे और उनकी गति थम गई। कनक टपरनिया ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए और टीम को 118/8 के स्कोर तक पहुंचाया. मसूरी थंडर्स के लिए रुद्रा शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट लिए.
मसूरी थंडर आखिरी ओवर तक ले गई मैच
119 रन का पीछा करते हुए मसूरी थंडर्स की शुरुआत खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज शगुन चौधरी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद अंजलि गोस्वामी और नंदिनी कश्यप ने मिलकर पारी को संभाला और धीमी गति से स्कोर को आगे बढ़ाते हुए पावरप्ले के अंत तक टीम का स्कोर 28/1 तक पहुंचाया.
इसके बाद उन्होंने रन गति में तेजी लाने का प्रयास किया और 10 ओवर के बाद स्कोर को 60/1 तक पहुंचा दिया. जैसे ही यह जोड़ी सेट नजर आ रही थी, नैनीताल की गुंजन भंडारी ने शानदार ओवर में दो विकेट लेकर खेल का रुख बदल दिया. इनमें नंदिनी कश्यप का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था, जिन्होंने 28 रन बनाए और निराश होकर पवेलियन लौट गईं।
अगले ही ओवर में मसूरी थंडर्स को एक और बड़ा झटका लगा, जब अच्छी लय में नजर आ रहीं अंजलि गोस्वामी हिट विकेट हो गईं और 25 रन बनाकर आउट हो गईं. जैसे-जैसे दबाव बढ़ता गया और रन रेट भी बढ़ने लगी, प्रेमा रावत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को जीत की राह पर लौटाया. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बाउंड्री लगाकर आवश्यक रन रेट को कम किया.
उन्होंने 14वें ओवर में लगातार दो छक्के और 16वें ओवर में एक और छक्का लगाकर अपनी आक्रामक मंशा जाहिर की और ट्रॉफी पर अपनी नजरें जमाई. रीना जिंदल ने 11 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन 17वें ओवर में आउट हो गईं. आखिरी दो ओवरों में मसूरी थंडर्स को 11 रन चाहिए थे. मैच का रुख नैनीताल एसजी पाइपर्स के हाथ से तब निकल गया जब गुंजन भंडारी ने दूसरे अंतिम ओवर में तीन वाइड फेंकीं और एक ओवरथ्रो ने प्रेमा रावत और साक्षी जोशी को अतिरिक्त रन बनाने का मौका दिया.
अंतिम ओवर में मसूरी को जीत के लिए केवल 2 रन चाहिए थे. पहली ही गेंद पर साक्षी जोशी रन आउट हो गईं, जब उन्होंने दूसरा रन लेने की कोशिश की. लेकिन दूसरी ही गेंद पर अंकिता धामी ने विजयी रन बनाया, जबकि प्रेमा रावत 26 गेंदों में नाबाद 32 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.
महिला लीग के फाइनल के बाद हुआ सितारों का जश्न
मसूरी थंडर्स की नंदिनी कश्यप टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, उन्होंने तीन मैचों में कुल 123 रन बनाए. वहीं, नैनीताल की गुंजन भंडारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने दो मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए. नंदिनी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पुरस्कार अपने नाम किए.
उन्हें प्रतिष्ठित जय हिंद ऑटो टेक इंडस्ट्रीज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिसमें उन्हें INR 25,000 का नकद पुरस्कार मिला. इसके साथ ही उन्हें बैटर ऑफ द लीग का सम्मान मिला, जिसमें उन्हें ऑरेंज कैप और INR 10,000 का नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा, उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग का खिताब भी जीता, जिसमें INR 10,000 का नकद पुरस्कार शामिल था. गुंजन भंडारी को बॉलर ऑफ द लीग का खिताब मिला, जिसमें उन्हें पर्पल कैप और INR 10,000 का नकद पुरस्कार मिला.