श्योपुर। नदी किनारे खेल रहे 10 वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने निगल लिया, खास बात यह है कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाकर मगरमच्छ को तुरंत ही पकड़ लिया. फिर उसे रस्सी से बांधकर बच्चे को उसके पेट से निकालने की कबायद शुरू कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ के अलावा पुलिस बल भी पहुंच गया है.
नदी किनारे खेल रहे बच्चे को मगरमच्छ ने निगला: मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रिझेंटा गांव के पास चंबल नदी के किनारे का है, जहां सोमवार की शाम करीब 6 बजे रिझेंटा गांव निवासी 10 वर्षीय बालक अतर सिंह केवट नदी किनारे रेत पर खेल रहा था, तभी नदी के पानी से बाहर निकल कर एक मगरमच्छ ने बालक को निगल लिया. जब पास खड़े लोगों ने मगरमच्छ को बालक को निगलते हुए देखा तो उन्होंने देरी किए बगैर मगरमच्छ को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया.
Jabalpur बना 'Jungle Book', तेंदुए-अजगर के बाद अब मगरमच्छ की दहशत, शाम होते ही पसर जाता है सन्नाटा
मगरमच्छ के पेट में जिंदा है बच्चा: घटना के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ के मुंह में लकड़ी फसा दी है, जिससे मगरमच्छ के द्वारा निगले गए बच्चे को ऑक्सीजन मिलती रहे. ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि मगरमच्छ के पेट में बच्चा अभी भी जिंदा है.