श्योपुर। विजयपुर थाना इलाके के धनकर गांव में रविवार को जंगल में मवेशी चराने गए 3 चरवाहों का अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना मिलने के बाद विजयपुर, वीरपुर, अगरा, रघुनाथपुर सहित आसपास के 4 थानों की पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश करने के लिए उतर गई है. घटना के 24 घंटे तक पुलिस के हाथ खाली रहे. एडीजी चंबल राजेश चावला और एसपी आलोक कुमार सिंह भी विजयपुर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 4-4 लाख फिरौती की मांग की है.
बदमाशों ने 4 को छोड़ा: ग्रामीणों के मुताबिक रविवार को सुबह गुड्डा बघेल, भत्तू बघेल निवासी गंजनपुरा और रामसरूप यादव भूरापुरा अपने अन्य साथी पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम सहित 7 लोग जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गए थे, इसी दौरान वहां पर 8 हथियारबंद बदमाश पहुंच गए. जिन्होंने चरवाहों को बंधक बनाकर पहले उनके साथ मारपीट की फिर उन्हें पैदल चला कर धोरेट सरकार के जंगल में ले गए. जहां पूछताछ के बाद बदमाशों ने पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम को छोड़ दिया, बाकी 3 लोगों का अपहरण कर लिया है.
फिरौती की मांग: ग्रामीणों के अनुसार अब बदमाश परिजनों से 4-4 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे हैं. इस घटना से इलाके के पशु चरवाहे डरे हुए हैं और डर के कारण जंगल में मवेशियों को लेकर नहीं जा रहे हैं. अपहृतों के परिजनों का कहना है कि, उनके परिजन मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे लेकिन, 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है. जंगल से 3 लोगों के अपहरण की शिकायत परिजनों ने की है. पुलिस पार्टियां जंगल में लगातार तलाश कर रही है.