श्योपुर। जिला अस्पताल के लिए भोपाल से ब्लड ऑक्सीजन वैन दी गई है. इस वैन में ब्लड निकालने से लेकर ऑक्सीजन, फ्रिज, सपोर्टिंग स्टॉफ के बैठने और काम करने की सुविधाओं सहित शिविरों में जमा होने वाले रक्त को सुरक्षित रखने के सभी इंतजाम हैं. इससे जिले में रक्तदान शिविर लगाने में आसानी होगी.
रक्तदान शिविर लगाने में होगी आसानी
सीएमएचओ डॉ. आरबी गोयल ने बताया कि अब जिले में शिविरों में न तो रक्तदान दाताओं को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना करना पड़ेगा और नहीं स्टॉफ को रक्त को सुरक्षित रखने के लिए किसी तरह से परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि एयरकंडीशन इस वैन में लेटने के लिए अत्याधुनिक कुर्सी से लेकर अन्य सारे इंतजाम हैं. रक्त को रखने के लिए फ्रिज से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी हैं. साथ ही वैन को सड़क मार्ग द्वारा जिले भर के किसी भी गांव तक ले जाया सकेगा. जिसका लाभ रक्तदान शिविरों के दौरान मिलने लगेगा.
लंबे समय से की जा रही थी मांग
यहां बता दें कि, इससे पहले जिले भर में जहां भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते थे. वहां आइसबॉक्स से लेकर अन्य सुविधाएं जुटाने में समाजसेवियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को काफी परेशान होना पड़ता था. इसके अलावा जरा सी चूक होने पर रक्त के खराब होने की संभावना भी बनी रहती थी. जिसे देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा लंबे समय से इस वाहन की मांग की जा रही थी.