ETV Bharat / state

Dacoit Gudda Gurjar Gang: पशु पालकों को डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग की धमकी, गिरोह को पकड़ने जंगल में उतरी पुलिस - dacoit gudda gurjar gang searching

डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग (Dacoit Gudda Gurjar Gang) का आतंग एक बार फिर जारी है. श्योपुर में गैंग द्वारा पशु पालकों को डराया धमकाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है. पशुपालकों के मोबाइल नंबर लिये जा रहे हैं ताकि किसी भी वारदात को होने से बचाया जा सके. (Sheopur Threatening To animal Owners) (Dacoit Gudda Gurjar Gang)

Dacoit Gudda Gurjar Gang
जंगल में डकैत गुड्डा गुर्जर के सर्चिंग में उतरी पुलिस
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:10 PM IST

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के जंगल में हथियार धारी बदमाशों का मूवमेंट बढ़ गया है. इन बदमाशों के द्वारा जंगल में पशु पालकों को डराया धमकाया जा रहा है और उनसे रकम वसूली की जा रही है. बदमाशों के इस गिरोह की पहचान मुरैना और राजस्थान के धोलपुर इलाके के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद जिले के 7 थानों की पुलिस और एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर जंगल की खाक छानने में जुट गए हैं.

बारिश के सीजन में जंगल में सक्रिय हो जाते हैं बदमाश: बारिश के सीजन में जिले के पशुपालक मवेशियों को जंगल की हरी घास खिलाने के लिए खिरकाई (जंगल में लकड़ी का झोपड़ीनुमा घर) बनाकर रहते हैं. इसके साथ ही हथियार धारी बदमाश भी जंगल में सक्रिय हो जाते हैं. उनके द्वारा पशुपालकों को डराया धमकाया जाता है. उनसे वसूली की जाती है. कई बार बदमाश पशुपालकों को बंधक बनाकर उनके मवेशियों तक को ले जाते हैं. इन हालातों में पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ता है. हर साल बारिश के सीजन में इस तरह के हालात निर्मित होते रहते हैं.

गुड्डा गुर्जर का आतंक! डाकिया के हाथ इस गांव में भेजी चिठ्ठी, 25-25 लाख रुपये का मांगा टेरर टैक्स

पुलिस ने लिए पशुपालकों के मोबाइल नंबर: अब जिले में इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर की गैंग सक्रिय होकर पशुपालकों को डरा धमका रही है. इसे देखते हुए जिले भर के साथ पुलिस थानों के करीब 70 जवान और अधिकारी जंगल में उतर कर पशुपालकों के मोबाइल नंबर ले रहे हैं ताकि, बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सके. हालांकि पुलिस को गुड्डा गुर्जर की गैंग का कोई भी सुराग जंगल में नहीं लग सका है. जिसे देखते हुए पुलिस लगातार जंगल सर्चिंग कर रही है.

गुड्डा गुर्जर की गैंग जंगल में सर्चिंग जारी: एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर (ASP Satyendra Singh Tomar) का कहना है कि ''हर साल बारिश के सीजन में खिरकाई लगाने वाले पशुपालकों को बदमाश परेशान करते हैं. इसे देखते हुए जंगल में सर्चिंग की जा रही है और पशुपालकों से संपर्क बनाए रखने के लिए उनके मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं. पुलिस के नंबर भी उन्हें दिए जा रहे हैं ताकि, किसी भी वारदात को होने से रोका जा सके''.
(Sheopur Threatening To Animal Owners) (Dacoit Gudda Gurjar Gang) (Searching of Dacoit Gudda Gurjar Gang in Sheopur)

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के जंगल में हथियार धारी बदमाशों का मूवमेंट बढ़ गया है. इन बदमाशों के द्वारा जंगल में पशु पालकों को डराया धमकाया जा रहा है और उनसे रकम वसूली की जा रही है. बदमाशों के इस गिरोह की पहचान मुरैना और राजस्थान के धोलपुर इलाके के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद जिले के 7 थानों की पुलिस और एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर जंगल की खाक छानने में जुट गए हैं.

बारिश के सीजन में जंगल में सक्रिय हो जाते हैं बदमाश: बारिश के सीजन में जिले के पशुपालक मवेशियों को जंगल की हरी घास खिलाने के लिए खिरकाई (जंगल में लकड़ी का झोपड़ीनुमा घर) बनाकर रहते हैं. इसके साथ ही हथियार धारी बदमाश भी जंगल में सक्रिय हो जाते हैं. उनके द्वारा पशुपालकों को डराया धमकाया जाता है. उनसे वसूली की जाती है. कई बार बदमाश पशुपालकों को बंधक बनाकर उनके मवेशियों तक को ले जाते हैं. इन हालातों में पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ता है. हर साल बारिश के सीजन में इस तरह के हालात निर्मित होते रहते हैं.

गुड्डा गुर्जर का आतंक! डाकिया के हाथ इस गांव में भेजी चिठ्ठी, 25-25 लाख रुपये का मांगा टेरर टैक्स

पुलिस ने लिए पशुपालकों के मोबाइल नंबर: अब जिले में इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर की गैंग सक्रिय होकर पशुपालकों को डरा धमका रही है. इसे देखते हुए जिले भर के साथ पुलिस थानों के करीब 70 जवान और अधिकारी जंगल में उतर कर पशुपालकों के मोबाइल नंबर ले रहे हैं ताकि, बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सके. हालांकि पुलिस को गुड्डा गुर्जर की गैंग का कोई भी सुराग जंगल में नहीं लग सका है. जिसे देखते हुए पुलिस लगातार जंगल सर्चिंग कर रही है.

गुड्डा गुर्जर की गैंग जंगल में सर्चिंग जारी: एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर (ASP Satyendra Singh Tomar) का कहना है कि ''हर साल बारिश के सीजन में खिरकाई लगाने वाले पशुपालकों को बदमाश परेशान करते हैं. इसे देखते हुए जंगल में सर्चिंग की जा रही है और पशुपालकों से संपर्क बनाए रखने के लिए उनके मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं. पुलिस के नंबर भी उन्हें दिए जा रहे हैं ताकि, किसी भी वारदात को होने से रोका जा सके''.
(Sheopur Threatening To Animal Owners) (Dacoit Gudda Gurjar Gang) (Searching of Dacoit Gudda Gurjar Gang in Sheopur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.