श्योपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें एएसपी प्रेमलाल कुर्वे सहित एसडीओपी और सब इंस्पेक्टर से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया.
बता दें कि, सबसे पहले कोविड-19 का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया था, जिसके बाद अब पुलिकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. हालांकि कई लोगों में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलल कुर्वे ने बताया कि किसी को कोई समस्या नहीं हुई है. हम सभी पहले की तरह ही सामान्य होकर ड्यूटी कर रहे हैं, जो लोग मन में वैक्सीन को लेकर कोई भ्रम बनाए हुए हैं, वह एक बार जिला अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाने वालों से इस बारे में जरुर बात करें. जब भी नंबर आए, तो टीका जरूर लगवाएं.
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: पुलिसकर्मियों ने लगाया टीका - Corona vaccine
दूसरे तरण में एएसपी प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी सहित सब इंस्पेक्टर से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया.
![कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: पुलिसकर्मियों ने लगाया टीका policemen vaccinated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10552203-731-10552203-1612834064447.jpg?imwidth=3840)
श्योपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें एएसपी प्रेमलाल कुर्वे सहित एसडीओपी और सब इंस्पेक्टर से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों ने कोरोना का टीका लगवाया.
बता दें कि, सबसे पहले कोविड-19 का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया था, जिसके बाद अब पुलिकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. हालांकि कई लोगों में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलल कुर्वे ने बताया कि किसी को कोई समस्या नहीं हुई है. हम सभी पहले की तरह ही सामान्य होकर ड्यूटी कर रहे हैं, जो लोग मन में वैक्सीन को लेकर कोई भ्रम बनाए हुए हैं, वह एक बार जिला अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाने वालों से इस बारे में जरुर बात करें. जब भी नंबर आए, तो टीका जरूर लगवाएं.