श्योपुर: ओबीसी महासभा जिला इकाई विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.जहां जमकर नारेबाजी के साथ ही प्रदर्शन किया. बता दें ओबीसी महासभा के द्वारा आरक्षण और जातीय जनगणना मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाने की मांग की जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांगें सरकार पूरी करें नहीं तो ओबीसी महासभा उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी.
![Sheopur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:14:26:1597322666_mp-she-01-obc-gyapan-pkg-mp10035_13082020181151_1308f_1597322511_957.jpg)
इसी कड़ी में जिले के विजयपुर तहसील में भी ओबीसी महासभा ने SDM को ज्ञापन सौंपा है. इस अवसर पर केडर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ओबीसी लक्ष्मण सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष ओबीसी विष्णु मीणा मौजूद रहे.