ETV Bharat / state

PM Modi Visit Kuno MP पीएम मोदी के दौरे के लिए कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभ्यारण्य में तैयारियां जोरों पर

राष्ट्रीय अभ्यारण कूनो पालपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा तय होते ही पूरे इलाके भी तैयारियां तेज हो गई हैं. जहां से होकर पीएम का काफिला गुजरेगा तेजी से काम चल रहा है. प्रशासन के अधिकारियों से लेकर पुलिस महकमा पीएम के स्वागत की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है. बता दें कि कूनो में अफ्रीकी चीतों की एंट्री पीएम मोदी कराएंगे. ये चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं. PM Modi kuno sanctury visit, Kuno Palpur National Sanctuary, Preparations full swing, PM Modi visit Kuno, mp cheeta project

Kuno Palpur Sanctuary for PM Modi visit
कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभ्यारण्य में तैयारियां जोरों पर
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 6:54 PM IST

श्योपुर। आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में चीते लाए जाएंगे, जिन्हें कूनो पालपुर अभ्यारण्य में शिफ्ट किया जाएगा. चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए पीएम का दौरा भी तय हो गया है. पीएम अपने विशेष विमान से पहले ग्वालियर आएंगे. इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कूनो में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके लिए कूनो प्रबंधन ने अंदर और बाहर मिलाकर 10 हेलीपैड भी तैयार कराए हैं.

कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभ्यारण्य में तैयारियां जोरों पर

जिले के सभी विभाग व्यस्त हैं : इसके साथ ही जिले का पूरा महकमा पीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटा है. जर्जर हाल सड़कों पर डामर किया जा रहा है. पेड़ और रेलिंग पर लेकर सड़क किनारे के डिवाइडर और पत्थरों को पेंट किया जा रहा है, जो रास्ते और पुल पुलिया टूटे हुए हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है. सड़क किनारे की घास को साफ किया जा रहा है. आकर्षक पेंटिंग तैयार की जा रही है. यह सब उन स्थानों पर हो रहा है, जहां से होकर पीएम का काफिला गुजरने की संभावना है. कराहल से लेकर कूनो पालपुर अभ्यारण ट्रक करीब 35 से 40 किलोमीटर के एरिया में जोर- शोर से तैयारियां चल रही हैं.

PM Modi Cheetah Project: तय हुई तारीख, 70 साल बाद 17 सितंबर से भारत से दिखेंगे चीते, PM मोदी कराएंगे कूनो नेशनल पार्क में प्रवेश

पुलिस ने बेरीकेड्स लगाए : पुलिस महकमे ने अभी से बेरीकेड्स और स्टॉपर लगाना शुरू कर दिए हैं. सुरक्षा में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस ने अभी से रिहर्सल शुरू कर दी है. अब से 2 से 3 दिन के भीतर पीएम सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारी और टीम भी यहां पहुंच जाएंगी. इसके बाद चप्पे-चप्पे पर चौकसी और निगरानी बढ़ा दी जाएगी. श्योपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है. खास बात यह है कि पीएम का दौरा भी उनके जन्मदिन के अवसर पर हो रहा है. इसलिए प्रदेश सरकार उनका स्वागत सत्कार तो करेगी ही बल्कि, जन्मदिन भी बड़ी ही धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी भी हो रही है. PM Modi kuno sanctury visit, Kuno Palpur National Sanctuary, Preparations full swing, PM Modi visit Kuno, mp cheeta project

श्योपुर। आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में चीते लाए जाएंगे, जिन्हें कूनो पालपुर अभ्यारण्य में शिफ्ट किया जाएगा. चीता परियोजना का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए पीएम का दौरा भी तय हो गया है. पीएम अपने विशेष विमान से पहले ग्वालियर आएंगे. इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कूनो में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके लिए कूनो प्रबंधन ने अंदर और बाहर मिलाकर 10 हेलीपैड भी तैयार कराए हैं.

कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभ्यारण्य में तैयारियां जोरों पर

जिले के सभी विभाग व्यस्त हैं : इसके साथ ही जिले का पूरा महकमा पीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटा है. जर्जर हाल सड़कों पर डामर किया जा रहा है. पेड़ और रेलिंग पर लेकर सड़क किनारे के डिवाइडर और पत्थरों को पेंट किया जा रहा है, जो रास्ते और पुल पुलिया टूटे हुए हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है. सड़क किनारे की घास को साफ किया जा रहा है. आकर्षक पेंटिंग तैयार की जा रही है. यह सब उन स्थानों पर हो रहा है, जहां से होकर पीएम का काफिला गुजरने की संभावना है. कराहल से लेकर कूनो पालपुर अभ्यारण ट्रक करीब 35 से 40 किलोमीटर के एरिया में जोर- शोर से तैयारियां चल रही हैं.

PM Modi Cheetah Project: तय हुई तारीख, 70 साल बाद 17 सितंबर से भारत से दिखेंगे चीते, PM मोदी कराएंगे कूनो नेशनल पार्क में प्रवेश

पुलिस ने बेरीकेड्स लगाए : पुलिस महकमे ने अभी से बेरीकेड्स और स्टॉपर लगाना शुरू कर दिए हैं. सुरक्षा में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस ने अभी से रिहर्सल शुरू कर दी है. अब से 2 से 3 दिन के भीतर पीएम सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारी और टीम भी यहां पहुंच जाएंगी. इसके बाद चप्पे-चप्पे पर चौकसी और निगरानी बढ़ा दी जाएगी. श्योपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है. खास बात यह है कि पीएम का दौरा भी उनके जन्मदिन के अवसर पर हो रहा है. इसलिए प्रदेश सरकार उनका स्वागत सत्कार तो करेगी ही बल्कि, जन्मदिन भी बड़ी ही धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी भी हो रही है. PM Modi kuno sanctury visit, Kuno Palpur National Sanctuary, Preparations full swing, PM Modi visit Kuno, mp cheeta project

Last Updated : Sep 8, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.