श्योपुर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा परिणाम घोषित किया है. कक्षा 12वीं में प्रगति मित्तल ने टॉप किया है. प्रगति मित्तल ने कक्षा 12वीं में साइन्स से 500 में से 494 अंक लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करके श्योपुर का नाम रोशन किया. (MP Board exam results 2022)
बधाई देने घर पर लगी लाइन: प्रगति मित्तल का शुरू से ही IAS बनने का सपना था, यही वजह है कि प्रगति ने कक्षा 12वीं में साइन्स सब्जेक्ट लिया था. उन्होंने कोरोना काल के दौरान भी अच्छी मेहनत करके प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसकी शहर भर ने चर्चाए हो रही हैं. प्रगति के घर पर बधाई देने के किए उनके फ्रेंड्स और रिश्तेदारों की लाइन लगी है.
रंग लाई प्रगति की मेहनत: प्रगति मित्तल ने बताया कि उसके पापा राजेन्द्र मित्तल ने उन्हें अच्छा सपोर्ट किया है, वह जब भी पढ़ाई कर रही होती थीं तब वह उन्हें कोई काम नहीं करने देते थे. प्रगति के पिता का कहना है कि कोरोना काल के समय भी ऑनलाइन क्लास लेकर बच्ची ने अच्छी मेहनत की और आज इस मुकाम पर पहुंचकर ना सिर्फ जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम सोशन किया है.
यहां देखें और चेक करें अपना रिजल्ट : कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे. छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एमपी बोर्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्रों को एमपीबीएसई मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसका बाद उन्हें "अपना परिणाम जानें" के विकल्प को चुनना होगा, जिसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रोल नंबर दर्ज करने के बाद छात्र परीक्षा का परिणाम प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.