श्योपुर। राष्ट्रीय एकता परिषद जय जगत यात्रा निकाल जा रहा है, पूरी दुनिया में शांति, न्याय और सद्भावना के लिए निकाली जा रही ये पदयात्रा मंगलवार को विजयपुर में पहुंची, जहां गांधी चौक पर सभी को गांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही गई, जिसके बाद बस स्टैंड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.
एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीव्ही के नेतृत्व में पूरी दुनिया में शांति, न्याय और सद्भावना के लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही है, ये पदयात्रा पूरे एक साल तक 10151 किलोमीटर तक निकाली जाएगी, जो कि दिल्ली से 2 अक्टूबर 2019 को चलकर स्वीटजरलैंड के जिनेवा में पहुंचेगी, यात्रा के दौरान जगह-जगह पर युवा प्रशिक्षण शिविर संगोष्ठी और सम्मेलन के माध्यम से शांति और अहिंसा के संदेश का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
इस यात्रा में एकता परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रणसिंह परमार, पीवी राज गोपाल संचालक जय जगत यात्रा, जय सिंह जादौन प्रबधक महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर सत्याग्रही, शोभा डिंडोरी सत्याग्रही सहित कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे.