श्योपुर। जिले में लगातार तेज बारिश हो रही है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं. तेज बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. श्योपुर कोटा हाइवे सड़क मार्ग पर पानी भर गया है. जिससे लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पार्वती नदी में बाढ़ आ जाने से जलालपुरा सहित एक दर्जन गांव भी डूबने की कगार पर हैं. जिला प्रशासन ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है. साथ ही गांव बाढ़ राहत दल मौके पर पहुंचकर लोगों से गांव खाली करा रहा है.
जिले में बारिश से तो लोग परेशान थे ही लेकिन कोटा बैराज में पानी छोड़ने के पार्वती नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. जिसके चलते कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.