ETV Bharat / state

श्योपुरः मनचलों से परेशान युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज जारी - crime news

मामला बड़ौदा थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती को सोइकला गांव के 4 मनचले युवक परेशान कर रहे थे. मामला इतना बढ़ गया कि परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की कोशिस की.

पुलिस
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:49 PM IST

श्योपुर। मनचलों की छेड़कानी से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसपर मनचलों के नाम भी लिखे है. छात्रा आत्महत्या करने की कोशिश में घर पर रखी दवाई की पूरी बोटल पी लिया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर छात्रा को अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

मामला बड़ौदा थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती को सोइकला गांव के 4 मनचले युवक परेशान कर रहे थे. मामला इतना बढ़ गया कि वे युवती को फोन पर भी धमकाने लग गए. युवती ने मां और मामा से शिकायत की तो वे छात्रा को लेकर शिकायत करने बड़ौदा थाने पहुंच गए.

जहां पुलिस वालों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें थाने में कुछदेर बैठाकर रखा और बिना कार्रवाई किये छोड़ दिया. जिसके बाद आरोपियों ने पूरे परिवार को परेशान कर जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की जिस वजह से परेशान युवती ने आत्म हत्या करने के की कोशिश की.

युवती के परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे है. पुलिस अधिकारी युवती के आत्महत्या की कोशिश करने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

श्योपुर। मनचलों की छेड़कानी से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसपर मनचलों के नाम भी लिखे है. छात्रा आत्महत्या करने की कोशिश में घर पर रखी दवाई की पूरी बोटल पी लिया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर छात्रा को अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

मामला बड़ौदा थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती को सोइकला गांव के 4 मनचले युवक परेशान कर रहे थे. मामला इतना बढ़ गया कि वे युवती को फोन पर भी धमकाने लग गए. युवती ने मां और मामा से शिकायत की तो वे छात्रा को लेकर शिकायत करने बड़ौदा थाने पहुंच गए.

जहां पुलिस वालों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें थाने में कुछदेर बैठाकर रखा और बिना कार्रवाई किये छोड़ दिया. जिसके बाद आरोपियों ने पूरे परिवार को परेशान कर जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की जिस वजह से परेशान युवती ने आत्म हत्या करने के की कोशिश की.

युवती के परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे है. पुलिस अधिकारी युवती के आत्महत्या की कोशिश करने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.

Intro:एंकर

श्योपुर-मनचलों द्वारा 12वी क्लाश की छात्रा को इतना परेशान किया गया कि परेशान छात्रा को आत्म हत्या करने को मजबूर हो गई। छात्रा ने सुसाईट नॉट पर मनचलों के नाम लिखे और घर पर रखी दबाई की बोटल को जहर समझ कर पी गई। दबाई पीने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई तो परिजनों द्वारा युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवती की गम्भीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में ही भर्ती कर लिया।


Body:मामला बड़ौदा थाना कस्वे का है जहां 12वी क्लाश की छात्रा को सोइकलां गांव के 4 मनचले युवक हनुमान माली, लक्ष्मण माली, बनबारी माली और मिथुन माली पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे। हालत ये हो गई कि वह युवती को फोन कर धमकाने भी लग गए। धमकियों से परेशान छात्रा ने अपनी मां और मामा को सारी बात बताई तो छात्रा के मामा छात्रा को साथ लेकर बड़ौदा थाने में शिकायत करने पहुंच गए। जहां पुलिस बालो ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई करने की बजाए उन्हें थाने में बिठाकर कोई कार्रवाई किए बगैर ही छोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को और भी तंग करना पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नही की जिस वजह से परेशान युवती ने आत्म हत्या करने के लिए दबाई की बोटल गटक ली।


Conclusion:युवती के परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे है। जबकि पुलिस अधिकारी युवती द्वारा ये कदम उठाने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे है।

बाईट
प्रेम लाल कुर्वे एएसपी श्योपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.