श्योपुर। शहर के प्रतिष्ठित लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले गैंग का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. इस गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस गिरोह के आरोपी लंबे समय से शहर के प्रतिष्ठित लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. साथ ही साथ लाखों रुपए भी ऐंठ चुके हैं. इस गिरोह की शिकायत एक व्यापारी ने पुलिस से की. पुलिस ने जांच की तो इस रैकेट का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हनीट्रैप मामले में फंसा कर उनसे लाखों रुपए ऐंठ चुके हैं.
जांच दौरान पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.