श्योपुर। अपने हुनर के दम पर स्टेट और नेशनल स्तर पर खेल चुके जिले के फुटबॉलर खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. जिला मुख्यालय में एक भी ऐसा ग्राउंड नहीं है, जहां फुटबॉल खेला जा सके. वहीं लापरवाह अधिकारियों के चलते खिलाड़ियों को फुटबॉल सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है.
खिलाड़ियों का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से सुविधाएं मुहैया कराए जाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. फुटबॉल कोच इकरार मोहम्मद का कहना है कि श्योपुर से नेशनल लेवल पर खेल चुके खिलाड़ी सुविधाओं के आभाव में उच्च स्तर पर खेलने से वंचित रह गए.