श्योपुर। चंबल राष्ट्रीय अभ्यारण विभाग ने चंबल नदी से जलीयजीवों का शिकार कर रहे अंतरराज्य गिरोह के पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है. शिकारियों से मछली और कछुआ पकड़ने वाले 700 जाल, 5 ट्यूब, 35 डोर चाकू सहित जलीयजीवों के शिकार में काम आने वाले कई सामान बरामद किए हैं.
मामला जिले के मानपुर थाना इलाके का है. चंबल नदी के रामेश्वर घाट पर राजस्थान के बारा इलाके से 5 शिकारी दुर्लभ प्रजाति के कछुआ-मछली सहित कई जलीयजीवों को तस्करी के लिए चंबल नदी में जाल लगाकर पकड़ रहे थे. जिसकी जानकारी राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम के रेंजर को मुखबिर ने फोन के जरिए दी. जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के साथ शिकारियों की घेराबंदी की गई.
इस दौरान टीम को देखकर शिकारी नदी पार करके एमपी की सीमा से राजस्थान जाने के लिए चंबल में कूद पड़े. लेकिन टीम के वनकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए चंबल नदी में कूदकर सभी पांच शिकारियों को पकड़ लिया, जिससे भारी मात्रा में जाल और शिकार का अन्य सामान जब्त हुआ है. ये शिकारी ग्राम नेहरू पुरा तहसील किशनगंज जिला बारा राजस्थान के बताए जा रहे हैं, जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण रेंजर आरआर अटल का कहना है कि 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. यह अंतरराजीय तस्कर गिरोह के सदस्य हैं, जो चंबल नदी पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के कछुए सहित अन्य जीवों की तस्करी करने का काम करते हैं.