श्योपुर। शराब के नशे में धुत एक युवक गांव के बाहर सुनसान रास्ते पर बने 30-40 फीट गहरे सूखे कुएं में लड़खड़ाकर गिर गया, गनीमत यह रही के समय रहते ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू करके युवक को कुएं से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि कुआं सूखा होने की वजह से युवक के हाथ पैरों में चोट आई.
- ग्रामीणों की मदद से युवक का रेस्क्यू
मामला जिले के बरगवां थाना कस्बे के पास खेतों की ओर सुनसान रास्ते के पास बने सूखे कुएं में जहां बुधवार की शाम करीब 3-4 बजे शराब के नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए गुजर रहा था, बरगवां गांव निवासी मंगल जाटव जैसे ही कुएं के घाट पर बैठा वैसे ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गया, जिन्होंने देर किए बिना गांव के लोगों को मौके पर बुला लिया.
कुएं में गिरा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इसी दौरान ग्रामीणों ने रस्सियों के सहारे 3-4 युवकों को कुएं में उतारा, जिन्होंने कुएं में पड़े शराबी युवक को निकालना चाहा लेकिन, वह नशे की हालत में था, इस वजह से रस्सियों से नहीं निकल पा रहा था, बाद में ग्रामीणों ने तरकीब लगाकर गांव से खटिया बुलाकर बाहर निकाला, यह रेस्क्यू करीब 2 घंटे तक चला, कुएं में गिरने वाला युवक को चोटें आई हैं, लेकिन ग्रामीणों की मशक्कत की वजह से उसकी जान बच गई.