श्योपुर। जिले में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे दीनदयाल आदिवासी को कलेक्टर ने मिलने से मना कर दिया. आदिवासी में बताया है कि क्षेत्र में पेयजल, सड़क, आवास, बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट आए थे. लेकिन उन्होंने हमसे मिलने को मना कर दिया. अब इसकी शिकायत वो सीएम शिवराज सिंह चौहान से करेंगे.
भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे दीनदयाल आदिवासी ने कलेक्टर चैबर के बाहर खड़े गार्ड को पर्ची देकर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात करने की अनुमति मांगी. कलेक्टर श्रीवास्तव ने गार्ड को यह कहकर बाहर भेजा दिया कि वह अकेले आकर मुलाकात करें. लेकिन विधायक आदिवासी के बेटे अपने 4 समर्थकों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करना चाहते थे. लेकिल कलेक्टर से मुलाकात ना होने के बाद विधायक के बेटे दीनदयाल कलेक्ट्रेट से घर लौट आए.
विधायक सीताराम आदिवासी की पिछले दो महीने ले तबीयत खराब है
विधायक सीताराम आदिवासी की पिछले 2 महीने से तबीयत खराब है. इसी वजह से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए उनके बेटे दीनदयाल कुछ दिनों से कराहल बीरपुर और विजयपुर इलाके में भ्रमण कर रहे हैं. कई गांव में पेयजल समस्याओं के समाधान के मसले पर वो जिलाधिकारी कार्यालय मिलने गए थे. कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने के बाद वह कलेक्ट्रेट परिषद के बाहर खड़े होकर अपने पिता को फोन पर मामले की जानकारी दी और उसके बाद वह घर लौट आए.