श्योपुर (Agency, PTI)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में 768 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास किया. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर चीते श्योपुर (केएनपी) पहुंचे हैं. इससे श्योपुर में रोजगार के अवसर निश्चित रूप से बढ़े हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह भी गांवों में होमस्टे चलाने के लिये प्रेरित हो रहे हैं.
श्योपुर में बढ़ी चिकित्सा सुविधा : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के भवन के बन जाने और एक बार इसके शुरू हो जाने के बाद श्योपुर में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी. यहां के निवासी आसपास के शहरों पर निर्भर नहीं रहेंगे. सिंधिया ने कहा कि पहले चरण में ग्वालियर और श्योपुर के बीच बड़ी लाइन बिछाई जा रही है और दूसरे चरण में इसे कोटा तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होगा.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
कूनो में अब कुल 20 चीते : बता दें कि कूनो में अब कुल 20 चीते हो गए हैं. इन्हें दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से यहां लाया गया है. पहली किस्त में 8 चीते आए थे और 12 चीते हाल ही में कूनो में पहुंचे हैं. कूनो में नामीबिया के चीते आने से रौनक बढ़ गई है. यहां पर्यटकों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. इसी को देखते हुए यहां रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. कूनो से लगे गांवों में भी उत्साह का वातावरण है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि उन्हें अब रोजगार के लिए दिल्ली व पंजाब नहीं जाना पड़ेगा.