ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी के चलते खुद की प्रिंटिंग प्रेस में लगाई आग, अपहरण की भी रची साजिश - प्रिंटिंग प्रेस में आग

शुजालपुर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक व्यापारी ने अपनी ही प्रिंटिंग प्रेस में आग लगा दी, और खुद के अपहरण की साजिश भी रची, मामले का खुलासा करते हुए, पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

businessman set his own printing press on fire
आर्थिक तंगी के चलते खुद की प्रिंटिंग प्रेस में लगाई आग
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:52 PM IST

शाजापुर। आर्थिक तंगी से परेशान होकर शुजालपुर के युवा व्यवसायी पराग गहलोत ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस में खुद ही आग लगाकर गायब होने का षड्यंत्र रचा था, जिसका खुलासा आज शुजालपुर पुलिस ने किया.

  • मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई सर्चिंग

शुजालपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पराग गहलोत की तलाश में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उदयपुर और मथुरा में सर्चिंग की. वहीं मंगलवार को पराग बदहवास स्थिति में एमपी नगर भोपाल में पुलिस को मिला.

  • पराग गहलोत ने अपनी ही प्रिंटिंग प्रेस में लगाई आग

शुजालपुर में प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने और संचालक पराग गहलोत के गायब होने का मामला सुर्खियों आया था, राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के गृह क्षेत्र का मामला होने से डीआईजी अनिल कपुरिया और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग जांच दल बनाकर पगरा गहलोत की तलाश करने के लिए भेजी थी. वहीं मंगलवार को पराग गहलोत बदहवास स्थित में एमपी नगर भोपाल में मिला.

  • आर्थिक तंगी के चलते रची साजिश

मेडिकल करवाने के बाद शुजालपुर पुलिस ने पराग गहलोत से पूछताछ की, तो पता चला कि आर्थिक तंगी के चलते पराग ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस में आग लगाई थी, इसके साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी उसी ने नष्ट किया था. पुलिस और बीमा कंपनी को गुमराह करने के लिए उसी ने प्रिंटिंग प्रेस बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में खून के निशान लगाए थे. शुजालपुर एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि आगे विस्तार से पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पराग के विरुद्ध षड्यंत्र रचने, आगजनी करने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.

  • उदयपुर और मथुरा गई थी पुलिस की टीम

शहर के औद्योगिक क्षेत्र में गत सप्ताह हुई आगजनी की घटना तथा युवा व्यवसायी पराग गहलोत के लापता होने के मामले में पुलिस में बुधवार को घटनाक्रम का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस संचालक पराग गहलोत आर्थिक तंगी से परेशान था, और कर्ज की भरपाई नहीं कर पा रहा था. इसी वजह से उसने स्वयं का वजूद समाप्त करने का दिखावा करते हुए अपने प्रिंटिंग इकाई में आग लगाई और खुद के खून के निशान घटनास्थल पर छोड़ दिए, आग लगाने के बाद विस्टा कार को लेकर भोपाल पहुंचा. और कार को भोपाल में खड़ा कर, पराग उदयपुर और मथुरा पहुंचा. पराग की मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुजालपुर पुलिस की टीम उदयपुर और मथुरा गई थी. लेकिन पराग की लोकेशन बार-बार बदल रहा था.

भोपाल के एमपी नगर में पराग गहलोत मिला था, पराग का मेडिकल कराने के बाद, पुलिस ने उससे पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पराग के विरुद्ध षडयंत्र रचने एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

शाजापुर। आर्थिक तंगी से परेशान होकर शुजालपुर के युवा व्यवसायी पराग गहलोत ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस में खुद ही आग लगाकर गायब होने का षड्यंत्र रचा था, जिसका खुलासा आज शुजालपुर पुलिस ने किया.

  • मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई सर्चिंग

शुजालपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पराग गहलोत की तलाश में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उदयपुर और मथुरा में सर्चिंग की. वहीं मंगलवार को पराग बदहवास स्थिति में एमपी नगर भोपाल में पुलिस को मिला.

  • पराग गहलोत ने अपनी ही प्रिंटिंग प्रेस में लगाई आग

शुजालपुर में प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने और संचालक पराग गहलोत के गायब होने का मामला सुर्खियों आया था, राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के गृह क्षेत्र का मामला होने से डीआईजी अनिल कपुरिया और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग जांच दल बनाकर पगरा गहलोत की तलाश करने के लिए भेजी थी. वहीं मंगलवार को पराग गहलोत बदहवास स्थित में एमपी नगर भोपाल में मिला.

  • आर्थिक तंगी के चलते रची साजिश

मेडिकल करवाने के बाद शुजालपुर पुलिस ने पराग गहलोत से पूछताछ की, तो पता चला कि आर्थिक तंगी के चलते पराग ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस में आग लगाई थी, इसके साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी उसी ने नष्ट किया था. पुलिस और बीमा कंपनी को गुमराह करने के लिए उसी ने प्रिंटिंग प्रेस बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में खून के निशान लगाए थे. शुजालपुर एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि आगे विस्तार से पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पराग के विरुद्ध षड्यंत्र रचने, आगजनी करने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.

  • उदयपुर और मथुरा गई थी पुलिस की टीम

शहर के औद्योगिक क्षेत्र में गत सप्ताह हुई आगजनी की घटना तथा युवा व्यवसायी पराग गहलोत के लापता होने के मामले में पुलिस में बुधवार को घटनाक्रम का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस संचालक पराग गहलोत आर्थिक तंगी से परेशान था, और कर्ज की भरपाई नहीं कर पा रहा था. इसी वजह से उसने स्वयं का वजूद समाप्त करने का दिखावा करते हुए अपने प्रिंटिंग इकाई में आग लगाई और खुद के खून के निशान घटनास्थल पर छोड़ दिए, आग लगाने के बाद विस्टा कार को लेकर भोपाल पहुंचा. और कार को भोपाल में खड़ा कर, पराग उदयपुर और मथुरा पहुंचा. पराग की मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुजालपुर पुलिस की टीम उदयपुर और मथुरा गई थी. लेकिन पराग की लोकेशन बार-बार बदल रहा था.

भोपाल के एमपी नगर में पराग गहलोत मिला था, पराग का मेडिकल कराने के बाद, पुलिस ने उससे पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पराग के विरुद्ध षडयंत्र रचने एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.