ETV Bharat / state

शहडोल: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी, नगर पालिका कराएगा निर्माण कार्य

शहडोल जिले के महारानी एमएलबी स्कूल के फ्रंट एरिया में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसका निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा किया जायेगा. हालांकि कार्य योजना के प्रस्ताव पर आदिम जाति कल्याण और नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अनुमोदन के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 5:18 PM IST

shopping-complex-preparing-to-construct
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी

शहडोल। जिला मुख्यालय के बीचो-बीच स्थित है महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल, जो काफी पुराना स्कूल है. यहां काफी तादाद में लड़कियां पढ़ाई करती हैं, लेकिन एमएलबी स्कूल का फ्रंट भाग नई बिल्डिंग बन जाने के बाद खाली हो चुका है, जिसके चलते अब इसके सामने वाले भाग पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है. इसका निर्माण नगर पालिका परिषद करेगा. हालांकि कार्य योजना के प्रस्ताव पर आदिम जाति कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग संयुक्त रूप से अप्रूवल के बाद ही निर्माण कार्य शुरू सकेगा.

एमएलबी स्कूल के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तैयारी

शहडोल जिला मुख्यालय के बीचो-बीच बाजार एरिया में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल है, जहां फ्रंट में नगर पालिका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू किया जायेगा.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी

पढ़े: तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सड़ रहे दुकानों के शटर

अभी हाल ही में कलेक्टर ने किया था मुआयना

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कलेक्टर ने स्कूल परिसर का मुआयना किया था. उन्होंने निर्देशित किया था कि स्कूल के सामने वाले भाग की 18 फीट की जमीन नगर पालिका परिषद को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए दी जा सकती है, लेकिन इसके पहले आदिम जाति कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शासन स्तर से संयुक्त अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

जानिए नगरपालिका का प्लान

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि साल 2018 से ही इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि कलेक्टर के ट्रांसफर होते गए और जो प्रोजेक्ट जस के तस बने रह गए, लेकिन अब जब मौजूदा कलेक्टर को डीपीआर दिखाई गई, तो उन्हें काफी पसंद आया.

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि अगर प्रदेश स्तर पर शिक्षा विभाग और नगरी निकाय से स्वीकृति मिल जाती है, तो फिर नगरपालिका यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू कर देगा.

उन्होंने बताया कि एमएलबी स्कूल जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पर है, जहां नगर पालिका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका की यह योजना है कि इसके बदले विद्यालय को भी कोई और बिल्डिंग बनाकर दी जाएगी. इतना ही नहीं दुकानें बनाने के बाद जो किराया आएगा, उसके लिए कुछ ऐसे नियम और प्रावधान बनाए जाएंगे, जिससे स्कूल को भी बेनिफिट हो.

बहरहाल नगर पालिका काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहा है. इसके लिए परिषद की ओर से कलेक्टर को पत्र भी लिखा जा चुका था, जिसके बाद अभी हाल ही में कलेक्टर स्कूल परिसर का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने कहा था कि सामने वाले भाग मे शॉपिंग और पार्किंग जैसे कार्यों की स्वीकृति दी जाए.

शहडोल। जिला मुख्यालय के बीचो-बीच स्थित है महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल, जो काफी पुराना स्कूल है. यहां काफी तादाद में लड़कियां पढ़ाई करती हैं, लेकिन एमएलबी स्कूल का फ्रंट भाग नई बिल्डिंग बन जाने के बाद खाली हो चुका है, जिसके चलते अब इसके सामने वाले भाग पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है. इसका निर्माण नगर पालिका परिषद करेगा. हालांकि कार्य योजना के प्रस्ताव पर आदिम जाति कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग संयुक्त रूप से अप्रूवल के बाद ही निर्माण कार्य शुरू सकेगा.

एमएलबी स्कूल के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तैयारी

शहडोल जिला मुख्यालय के बीचो-बीच बाजार एरिया में महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल है, जहां फ्रंट में नगर पालिका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू किया जायेगा.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी

पढ़े: तीसरी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सड़ रहे दुकानों के शटर

अभी हाल ही में कलेक्टर ने किया था मुआयना

गौरतलब है कि अभी हाल ही में कलेक्टर ने स्कूल परिसर का मुआयना किया था. उन्होंने निर्देशित किया था कि स्कूल के सामने वाले भाग की 18 फीट की जमीन नगर पालिका परिषद को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए दी जा सकती है, लेकिन इसके पहले आदिम जाति कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शासन स्तर से संयुक्त अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

जानिए नगरपालिका का प्लान

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि साल 2018 से ही इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि कलेक्टर के ट्रांसफर होते गए और जो प्रोजेक्ट जस के तस बने रह गए, लेकिन अब जब मौजूदा कलेक्टर को डीपीआर दिखाई गई, तो उन्हें काफी पसंद आया.

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि अगर प्रदेश स्तर पर शिक्षा विभाग और नगरी निकाय से स्वीकृति मिल जाती है, तो फिर नगरपालिका यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू कर देगा.

उन्होंने बताया कि एमएलबी स्कूल जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पर है, जहां नगर पालिका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका की यह योजना है कि इसके बदले विद्यालय को भी कोई और बिल्डिंग बनाकर दी जाएगी. इतना ही नहीं दुकानें बनाने के बाद जो किराया आएगा, उसके लिए कुछ ऐसे नियम और प्रावधान बनाए जाएंगे, जिससे स्कूल को भी बेनिफिट हो.

बहरहाल नगर पालिका काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहा है. इसके लिए परिषद की ओर से कलेक्टर को पत्र भी लिखा जा चुका था, जिसके बाद अभी हाल ही में कलेक्टर स्कूल परिसर का मुआयना करने पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने कहा था कि सामने वाले भाग मे शॉपिंग और पार्किंग जैसे कार्यों की स्वीकृति दी जाए.

Last Updated : Nov 9, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.