शाजापुर। अपने दो बच्चों को खो चुकी ढ़ाबलाधीर निवासी सुनीता बाई मेवाड़ा अब तीसरे बेटे को खोना नहीं चाहती थी, उसने मां होने का पूरा फर्ज निभाया. आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर सीएम शिवराज से गुहार लगाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बेटे के लीवर प्रत्यारोपण के लिए 25 लाख की व्यवस्था की. मां ने दो महीने पहले ही अपना लीवर देकर 6 वर्ष के बेटे को दूसरा जीवनदान दे दिया.
मां ने बेटे को लीवर देने का निर्णय लिया: सुनीता बाई मेवाड़ा की एक बेटी और एक बेटा पहले ही लीवर संक्रमित होने के कारण इस दुनिया में नहीं रहे. तीसरा बेटा देवराज जिसकी उम्र 6 वर्ष है, उसका भी लीवर संक्रमित हो गया और डाक्टरों ने सलाह दी कि लीवर प्रत्यारोपण कर ही इसे बचाया जा सकता है. मां सुनीता तीसरे बेटे को खोना नहीं चाहती थी, उसने खुद का लीवर बेटे को देने का निर्णय लिया. लेकिन उसके लिए 25 लाख रुपए का खर्च था, एक बार फिर मां की ममता की परीक्षा की घड़ी थी. आर्थिक स्थिति बिल्कुल बेहद खस्ता थी, ऐसे में सुनीता बाई ने पति चुन्नीलाल के साथ सीएम शिवराज से मिलने की हरसंभव कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली.
सीएम शिवराज ने की 25 लाख की मदद: देवराज के माता-पिता सीएम शिवराज से मिले और भांजे को बचाने की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री शिवराज ने तत्काल 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देकर भोपाल के एक निजी अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण करवाया. मां सुनीता ने अपना लीवर देकर बेटे देवराज की जिंदगी में खुशियां भर दीं. देवराज अब स्वस्थ है, मां सुनीता बाई ने एक बार फिर से उसे दूसरा जीवन दिया. देवराज ने बताया कि मेरा लीवर खराब हो गया था और शिवराज मामा ने मेरा इलाज करवाया. अब मैं ठीक हो गया हूं, और शिवराज मामा को धन्यवाद कहना चाहता हूं.
एक मां की करुण पुकार ... सीएम शिवराज भैया आपसे बड़ी उम्मीद है, अपने भांजे की जान बचा लो
सुनीता ने सीएम शिवराज से की मार्मिक अपील: सुनीता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उनका पूरा सहयोग रहा और उन्होंने ही यह ऑपरेशन कराया. शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था, कि आपके बेटे की जान बचाएंगे. हमारी स्थिति ठीक नहीं थी और 15 साल से इसी बीमारी का इलाज कराते आ रहे हैं. सुनीता ने बताया कि उसने हर जगह से पैसे उधार लेकर पहले बेटा-बेटी का भी इलाज कराया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचा पाए. देवराज की मां ने बताया कि वह और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. सुनीता ने बताया कि अभी देवराज का 3 साल तक इलाज और चलेगा. मैं शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन करना चाहती हूं, कि देवराज का 3 साल तक का खर्चा उठाएं. जिससे देवराज ठीक हो जाए, मैं आपकी आभारी रहूंगी.