ETV Bharat / state

भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ओलावृष्टि में बर्बाद हुई फसल के लिए मांगा मुआवजा - ओलावृष्टि से फसल क्षति का मुआवजा

शाजापुर में ओलावृष्टि से किसानों के प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. इसी के मुआवजे के भुगतान को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

shajapur bhartiya kisan sangh submit memorandum
शाजापुर भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : May 2, 2023, 9:06 PM IST

शाजापुर। भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. बता दें कि पिछले दिनों शाजापुर जिले में बेमौसम हुई ओलावृष्टि से किसानों की प्याज की फसल प्रभावित हुई, जिसकी भरपाई के लिए मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

ओलावृष्टि से प्याज की फसल बर्बाद: भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि "किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संघ हमेशा सरकार को अवगत कराता रहता है. शाजापुर जिले में प्राकृतिक आपदा, बेमौसम ओलावृष्टि होने के कारण जिले में प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसी वजह से जिन किसानों ने रकबा अनुसार प्याज लगाया है, उन्हें उचित मुआवजा और प्याज को 15 रुपए प्रति किलो सरकार के द्वारा खरीदी करना सुनिश्चित कर किसानों को राहत प्रदान की जाये."

अन्य खबरों को यहां पढ़ें...

ज्ञापन में कई मामलों का जिक्र: जिला सहकारी बैंकों की अल्प ऋण जमा करने की अवधि बढ़ाकर 15 मई किया जाए, क्योंकि अधिकतर किसानों का गेहूं तुलाई के बाद अभी भी भुगतान नहीं हुआ है. इसी वजह से किसान अपने ऋण को जमा नहीं कर सकते हैं. जिन किसानों के छोटे खाते हैं या फिर वह खाते बंद पड़े हुए हैं उन्हें दिक्कत होगी. छोटे खाते में ट्रांसफर होने से राशि एकमुश्त नहीं निकाल सकते हैं, जिससे उसे निकालने में समस्या आ रही है. ऐसे किसानों को पंजीयन का समय दिया जाए. इसी प्रकार किसानों की अन्य मांगे ज्ञापन में शामिल की गई हैं.

शाजापुर। भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. बता दें कि पिछले दिनों शाजापुर जिले में बेमौसम हुई ओलावृष्टि से किसानों की प्याज की फसल प्रभावित हुई, जिसकी भरपाई के लिए मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

ओलावृष्टि से प्याज की फसल बर्बाद: भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि "किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संघ हमेशा सरकार को अवगत कराता रहता है. शाजापुर जिले में प्राकृतिक आपदा, बेमौसम ओलावृष्टि होने के कारण जिले में प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसी वजह से जिन किसानों ने रकबा अनुसार प्याज लगाया है, उन्हें उचित मुआवजा और प्याज को 15 रुपए प्रति किलो सरकार के द्वारा खरीदी करना सुनिश्चित कर किसानों को राहत प्रदान की जाये."

अन्य खबरों को यहां पढ़ें...

ज्ञापन में कई मामलों का जिक्र: जिला सहकारी बैंकों की अल्प ऋण जमा करने की अवधि बढ़ाकर 15 मई किया जाए, क्योंकि अधिकतर किसानों का गेहूं तुलाई के बाद अभी भी भुगतान नहीं हुआ है. इसी वजह से किसान अपने ऋण को जमा नहीं कर सकते हैं. जिन किसानों के छोटे खाते हैं या फिर वह खाते बंद पड़े हुए हैं उन्हें दिक्कत होगी. छोटे खाते में ट्रांसफर होने से राशि एकमुश्त नहीं निकाल सकते हैं, जिससे उसे निकालने में समस्या आ रही है. ऐसे किसानों को पंजीयन का समय दिया जाए. इसी प्रकार किसानों की अन्य मांगे ज्ञापन में शामिल की गई हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.