शाजापुर। शाजापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटोली के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को नारेबाजी करते हुए शाजापुर कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गांव की समस्याओं के निराकरण करने को लेकर धरना दिया. धरना दे रहे ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे पर चक्कर जाम करेंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि गांव भेरूपुरा में कोई विकास कार्य नहीं हुआ हा. ना बिजली है, ना पानी है और ना ही कोई स्कूल है. अस्पताल जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते होकर जाना पड़ता है. गांव में इतनी गंदगी पसरी हुई है कि लोग बीमार हो जाते हैं. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि 25 वर्षों से नेता वोट लेकक चले जाते हैं. कई बार आश्वासन देते हैं, लेकिन कुछ भी समाधान अब तक नहीं हुआ.
ग्रामीण करीब डेढ़ से दो घंटे तक कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे रहे, उसके बाद तहसीलदार सत्येंद्र सिंह बेरवा को ज्ञापन सौंपा और बताया कि पिछले 25 साल से हमारा गांव पिछड़ा हुआ है. वहां पर किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो रहा है और ना ही शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही ग्रमीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे.