शाजापुर। शुजालपुर में सड़कों की हालत लगातार खराब हो रही है. इस मार्ग पर गड्डे इतने बड़े हो गए हैं कि चार पहिया वाहनों का नीचला हिस्सा टकराता है. इन गड्डों को बचाने के चक्कर में कई बार दुर्घटनाएं भी हो रही है. नगर पालिका ने लंबे समय से शहर के आंतरिक डामरीकृत मार्गों पर निर्माण कार्य नहीं किया है, जिस कारण महत्वपूर्ण सड़कों की सूरत बिगड़ रही है.
नगर पालिका अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में नगर पालिका की माली हालत ठीक नहीं है. जब तक वित्तीय स्थिति नहीं सुधरती तब तक सड़क का निर्माण संभव नहीं है. मंडी क्षेत्र में पुलिस चौकी चौराहे के पास से लेकर रोकडिया हनुमान मंदिर तक सड़क का डामर कई स्थानों पर उखड चुका है. यहां पर बडे़-बडे़ गड्डे हो गए है. सड़क उखड़ने के कारण वाहनों के गुजरने पर धुल के गुबार उड़ते हैं. जिसके कारण दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं. इस मार्ग पर सबसे ज्यादा ऑटों का संचालन होता है. इस वाहन के पहिए छोटे होने से ऑटों चालक गड्डों को बचाने के चक्कर में कई बार सामने से आ रहे वाहनों से भिड़ जाते हैं.
कॉलोनियों में भी हालत खराब
शहर की व्यस्ततम सड़कों के साथ ही रहवासी कॉलोनियों के मार्गों की भी स्थिति लगातार खराब हो रही है. नगर पालिका ने कुछ कॉलोनियों के मार्गों पर पेबर ब्लॉक की सड़क बनवाई थी, ये पेबर ब्लॉक कई स्थानों पर उखड़ चुके हैं और घरों से निकलने वाला पानी इसमें जमा हो जाता है. जो कि वाहनों के गुजरने पर कीचड़ के रूप में राहगिरों पर गिरता है.