ETV Bharat / state

शाजापुरः नौतपा में सूरज ने दिखाए तेवर, पारा पहुंचा 45 के पार

author img

By

Published : May 28, 2020, 12:37 AM IST

Updated : May 28, 2020, 2:06 PM IST

शाजापुर में नौतपा लगते ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. लॉकडाउन के चलते पहले दुकानें बंद थी, लेकिन रियायतों के बाद जब कुछ दुकानें खुलीं, तो गर्मी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल कर दिया है.

Cobbler sitting in the shade due to strong sunlight
तेज धूप के चलते छांव में बैठे मोची

शाजापुर। शहर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है. कोरोना वायरस के चलते इस बार शहर में कहीं भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है, कोल्डड्रिंक्स और जूस की दुकानें भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है.

45 डिग्री पहुंचा तापमान

नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने भी तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शाजापुर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है. ऐसे में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. कोई मुंह पर कपड़ा बांधकर, तो कोई छतरी लगा कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहा है.

कोरोना के चलते व्यापारियों के कामकाज वैसे ही ठप पड़े हुए थे. लॉकडाउन से राहत मिलने पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान तो खोले हैं, लेकिन अब गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. दुकानदार फुर्सत में बैठे हुए हैं, मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन बाद हल्की बारिश की संभावना है और अब तापमान भी कम होने वाला है. बारिश के कारण उमस बढ़ सकती है.

शाजापुर। शहर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है. कोरोना वायरस के चलते इस बार शहर में कहीं भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है, कोल्डड्रिंक्स और जूस की दुकानें भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है.

45 डिग्री पहुंचा तापमान

नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने भी तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शाजापुर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है. ऐसे में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. कोई मुंह पर कपड़ा बांधकर, तो कोई छतरी लगा कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहा है.

कोरोना के चलते व्यापारियों के कामकाज वैसे ही ठप पड़े हुए थे. लॉकडाउन से राहत मिलने पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान तो खोले हैं, लेकिन अब गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. दुकानदार फुर्सत में बैठे हुए हैं, मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन बाद हल्की बारिश की संभावना है और अब तापमान भी कम होने वाला है. बारिश के कारण उमस बढ़ सकती है.

Last Updated : May 28, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.