शाजापुर। जिले में हो रही लगातार बारिश पहले ही किसानों को इतना रूला चुकी थी, कि ओलावृष्टि ने बची कसर पूरी कर दी. कालापीपल तहसील के गांवों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिस कारण खेत में सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं किसानों में जो थोड़ी आस थी वो भी अब न बची.
इस साल अतिवृष्टि ने किसानों को खूब रुलाया. किसी तरह खेतों में सोयाबीन की फसल में 10 से 20 प्रतिशत फलियां शेष बची थी, वो आस भी ओलावृष्टि के कारण टूट गई. दरअसल, कालापीपल तहसील के आसपास के 9 गांव में लगातार तेज बारिश के साथ ओले बरसे. जिस वजह से फसल टूट कर बिखर गई. वहीं खेतों में भरा पानी तेज बारिश के कारण बहकर खेतों से बाहर आ रहा है.