ETV Bharat / state

17 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए निर्माणाधीन कुएं में दबे मजदूरों के शव, सीएम ने जताया शोक - 17 hours rescue

शाजापुर में मोहन बड़ोदिया विकासखंड में निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. 17 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शोक जताया है.

four laborers buried in well
कुएं में दबे चार मजदूर
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:27 PM IST

शाजापुर। मोहन बड़ोदिया विकासखंड के बीजनाखेड़ी गांव में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक खेत पर बन रहे निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. 17 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मरने वाले चार मजदूरों में तीन महिला और एक पुरुष हैं. CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया.

कुएं में दबे चार मजदूर

जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से मिट्टी धंस गई थी, जिस वजह से गहरीकरण का काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. मजदूरों को पहले ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की, लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली. शाजापुर से आई रेस्क्यू टीम ने 17 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. कुएं के पास ही जेसीबी और पोकलेन मशीन के सहारे एक समानांतर गड्ढा खोदा गया था, उसके सहारे कुएं में गिरी मिट्टी को बाहर निकाला गया. कुएं से मिट्टी निकलाने के बाद जेसीबी की मदद से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया.

पढे़ं पूरी खबर- निर्माणाधीन कुएं में दबे चारों मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

बता दें, कुएं की गहराई 60 फीट के लगभग थी. कुएं की दीवार गिरने से मजदूर 30 फीट मिट्टी में दबे हुए थे. इस मिट्टी को जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया, तब मजदूरों के शव को निकाला जा सका. मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोहन बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा दिया गया है.

CM शिवराज ने व्यक्त किया शोक

इस मामले पर CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि, शाजापुर में कुएं की दीवार खिसकने से कई श्रमिकों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि!

  • शाजापुर में कुएं की दीवार खिसकने से कई श्रमिकों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाजापुर। मोहन बड़ोदिया विकासखंड के बीजनाखेड़ी गांव में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक खेत पर बन रहे निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. 17 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मरने वाले चार मजदूरों में तीन महिला और एक पुरुष हैं. CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया.

कुएं में दबे चार मजदूर

जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन कुएं की दीवार गिरने से मिट्टी धंस गई थी, जिस वजह से गहरीकरण का काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. मजदूरों को पहले ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की, लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली. शाजापुर से आई रेस्क्यू टीम ने 17 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. कुएं के पास ही जेसीबी और पोकलेन मशीन के सहारे एक समानांतर गड्ढा खोदा गया था, उसके सहारे कुएं में गिरी मिट्टी को बाहर निकाला गया. कुएं से मिट्टी निकलाने के बाद जेसीबी की मदद से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया.

पढे़ं पूरी खबर- निर्माणाधीन कुएं में दबे चारों मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

बता दें, कुएं की गहराई 60 फीट के लगभग थी. कुएं की दीवार गिरने से मजदूर 30 फीट मिट्टी में दबे हुए थे. इस मिट्टी को जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया, तब मजदूरों के शव को निकाला जा सका. मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोहन बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा दिया गया है.

CM शिवराज ने व्यक्त किया शोक

इस मामले पर CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि, शाजापुर में कुएं की दीवार खिसकने से कई श्रमिकों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि!

  • शाजापुर में कुएं की दीवार खिसकने से कई श्रमिकों के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.