शाजापुर। जिले के सलसलाई और बेहरावल वितरण केंद्र पर बिजली विभाग ने शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 32 उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया है.
कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण लोगो के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था और वे भारी-भरकम बिजली बिल के भुगतान के लिए सक्षम नहीं थे. ऐसे में मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं को छूट दी थी. जिसमें उपभोक्ताओं का लॉकडाउन के दौरान का बिजली बिल हाफ कर दिया था. इसी के चलते इस कैंप का आयोजन किया गया.