शाजापुर। 31 अक्टूबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत लोहारवास में जनता की समस्याएं सुनी जाएगी. जिसके लिए जिले के आसपास के कुछ गांवों को चिन्हित किया गया है.शाजापुर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 31 अक्टूबर को लोहार वास में लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी इसके लिए कुछ गांवों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है, जिसमें गोपीपुर, छतगांव काकडी ,बाजा हेड़ा, हीरपुर बाजार, बाय हेड़ा गांव को शामिल किया गया हैं.
इन्हीं गांव में से एक गांव का चयन कर वहां के सभी शासकीय संस्था जैसे ग्राम पंचायत स्कूल ,आंगनबाड़ी केंद्र आदि के कामों का निरीक्षण किया जाएगा. वहीं पर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा साथ ही तत्काल उन्हें हल करने का भी प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बचे के बीच में किया जाएगा.