शाजापुर। जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को 203 सैंपल में से 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 120 पहुंच गया है. कोरोना के कहर को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने तमाम बंदिशें लगाते हुए स्पॉट फाईन के आदेश दिए हैं. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 69,974 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 67,396 परिणाम प्राप्त हुए हैं. जिले में अब तक कुल 1,984 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 1,840 मरीज ठीक हो गए हैं.
- बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने दिखाई सख्ती
वर्तमान में जिले में 120 मरीज पॉजिटिव हैं, जिनका उपचार चल रहा है. पॉजिटिव मरीजों में से 96 जिले में तथा 24 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं. जिले में अब तक कुल 24 मरीजों की मृत्यु हुई है. कलेक्टर दिनेश जैन ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में संचालित समस्त पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को आदेशित किया है कि पेट्रोल-डीजल लेने हेतु आने वाले किसी भी व्यक्ति को जिसने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हो, उसे पेट्रोल-डीजल प्रदाय नहीं किया जाए. इस संबंध में पम्प परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाए.
छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने से स्कूल में मचा हड़कंप
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पम्प संचालकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अलावा भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 और अन्य उपयुक्त कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत जुर्माना सहित दांडिक कार्रवाई की.