शहडोल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहडोल में अब सख्त कोरोना कर्फ्यू या यूं कहें कि टोटल लॉकडाउन एक मई सुबह 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान लोगों का घरों से निकलना बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा. वहीं दूध, सब्जी सहित अन्य सामग्री की होम डिलीवरी सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही की जा सकेगी. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पूरी तरह से टोटल लॉकडाउन रहेगा, जिसके मद्देनजर शनिवार को नगर में इसका असर भी देखने को मिला. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही और लोगों से पूछताछ करते नजर आई.
![Total Lockdown in Shahdol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-sakht-lockdown-pkg-7203529_24042021161652_2404f_1619261212_258.jpg)
कोरोना को लेकर सख्त हुआ प्रशासन
कलेक्टर ने जो आदेश जारी किए हैं. उसके मुताबिक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब एक मई की सुबह 6:00 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू या यूं कहें कि पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब सिर्फ मेडिकल की जरूरत वालों को ही घरों से निकलने की अनुमति होगी. सुबह 11:00 बजे के बाद मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगे. इसी तरह आटा चक्की निरंतर खोले जाने की अनुमति होगी, लेकिन यहां लोग सिर्फ 11:00 तक ही आ जा सकेंगे. नए दिशानिर्देशों के तहत अब शादी समारोह में जहां 25 लोगों के शामिल होने की शर्त रखी गई है. वहीं अब संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा सामाजिक राजनीतिक खेलकूद मनोरंजन शैक्षणिक सांस्कृतिक सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रमों के लिए लोगों का एकत्रित होना पूर्णतया वर्जित रहेगा.
हर जगह पसरा रहा सन्नाटा
शनिवार को पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा. नगर की सड़कें सूनी रही. शनिवार और रविवार के लिए जो संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. उसके तहत पुलिस भी सख्त नजर आई और हर एक आने जाने वाले से पूछताछ करते दिखी और उन पर एक्शन लेते भी नजर आई किसी का चालान काटा किसी के गाड़ी की हवा निकाली गई, तो किसी को सड़कों पर उठा बैठक कराया गया, इसके अलावा नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही.
![Total Lockdown in Shahdol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-sakht-lockdown-pkg-7203529_24042021161652_2404f_1619261212_582.jpg)
ग्रामीण क्षेत्रों पर भी दिखा असर
कोरोना कर्फ्यू का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस मुस्तैद रही और ग्रामीणों से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने करते नजर आई. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनावश्यक लोग बाहर घूमते नजर नहीं आए. शहडोल जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन भी सख्त होती जा रही है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील कर रही है. इसके साथ ही पुलिस भी अब सख्ती बरतने के भी मूड में है, जिसका असर सड़कों पर देखा भी जा सकता है जिले में कोरोना के 1,441 एक्टिव मरीज अभी है इसके अलावा अबतक कोरोना से 60 लोगों की मौत भी हो चुकी है.