ETV Bharat / state

जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या - Shahdol latest news

बीते दिनों जिले में हुई दो चौकीदारों की निर्मम हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को ही कातिल बताया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने पिता की हत्या जमीनी विवाद के चलते की है.

कलयुगी बेटे ने ही की थी चौकीदार की हत्या
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 5:00 PM IST

शहडोल। बीते दिनों जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में हुई चौकीदारों की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाला मृतक चौकीदार का बेटा ही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि वारदात में और भी लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या


दरअसल बुढ़ार स्थित मिश्रा स्टोन क्रेशर में दो चौकीदारों की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था, जिसने खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मृतक का बेटा ही है.


मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला की मृतक मटरू बरगाही की चार एकड़ जमीन है. मटरू का बेटा कमल बरगाही बुढ़ार कोर्ट में आदेशिका वाहक के पद पर पदस्थ है, वो काफी तंगी से गुजर रहा था. इसलिए कमल जमीन बेचना चाहता था, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसी के चलते आरोपी बेटे ने पिता पर गेंती से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जब मटरू की हत्या करते दूसरे चौकीदार सम्हारू ने उसे देख लिया, तो कमल ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

शहडोल। बीते दिनों जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में हुई चौकीदारों की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाला मृतक चौकीदार का बेटा ही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि वारदात में और भी लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या


दरअसल बुढ़ार स्थित मिश्रा स्टोन क्रेशर में दो चौकीदारों की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था, जिसने खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मृतक का बेटा ही है.


मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला की मृतक मटरू बरगाही की चार एकड़ जमीन है. मटरू का बेटा कमल बरगाही बुढ़ार कोर्ट में आदेशिका वाहक के पद पर पदस्थ है, वो काफी तंगी से गुजर रहा था. इसलिए कमल जमीन बेचना चाहता था, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसी के चलते आरोपी बेटे ने पिता पर गेंती से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जब मटरू की हत्या करते दूसरे चौकीदार सम्हारू ने उसे देख लिया, तो कमल ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

Intro:नोट- बाईट-1-1- महेंद्र सिंह ( थाना प्रभारी बुढ़ार


बड़ा खुलासा- कुछ दिन पहले दो लोगों की हुई थी हत्या, पुलिस के गिरफ्त में आरोपी, जमीन के लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बुढार थाना अंतर्गत बुढ़ार के पंचवटी महोल्ला में स्थित मिश्रा स्टोन क्रेशर में कुछ दिन पहले दो चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया गया था जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी, घटना 19 और 20 अक्टूबर दरमियानी रात की है, घटना बहुत बड़ी थी तो इसे सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, जिसने इस अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है। इस निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने वाला मृतक का बेटा ही निकला।
Body:ऐसे सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी

बुढ़ार थाना के टीआई महेंन्द्र सिंह ने बताया कि इस दिल दहला देने वाले घटना के बाद धनपुरी टीआई के साथ मुकदमा कायम करने के बाद काफी जांच पड़ताल में लगे रहे, कई लोगों से पूंछताछ किया गया, तभी एक क्लू हाथ आया कि मृतक मटरू बरगाही है उसके नाम से रोड के किनारे करीब चार एकड़ जमीन है, उस जमीन का वो खुद ही बारिश है।

वहीं दूसरी ओर मटरू बरगाही का लड़का जो मदन बरगाही जो बुढ़ार कोर्ट में आदेशिका वाहक के पद पर पदस्थ है, वो काफी तंगी से गुजर रहा था, और उसके लड़के भी बुरी आदतों वाले हैं, और पैसा नहीं था। इसलिए वो अपने पिता मटरू बरगाही का जमीन बेचना चाहता था, और मटरू बरगाही के जानकारी के बिना।

और जब मटरू बरगाही जमीन बेचने के लिए मना करता तो विवाद होने लगता था। बुढ़ार टीआई ने बताया कि मटरू बरगाही का लड़का कमल बरगाही थोड़ी गरम पृवृत्ति का भी आदमी है, घटना के दिन पहले इसने वहीं पर रखी गैंती से अपने पिता को मारा, और जब पिता मटरू बरगाही को मारते हुए दूसरे चौकीदार सम्हारू ने देख लिया, जो कमल को पहचानता था तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

घटना का खुलासा करते हुए बुढ़ाई टीआई ने बताया कि अंधी कत्ल की इस घटना को सुलझा लिया गया है, कमल बरगाही गिरफ्त में है, और कुछ लोग इस घटना में और शामिल हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Conclusion: जानिए घटना

दरअसल 19 और 20 अक्टूबर दरमियानी रात को बुढ़ार के मिश्रा स्टोन क्रेशर में एक साथ दो चौकीदारों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से हाहाकार मच गया था, इलाके में सन्नाटा पसर गया था, लोग सहमे हुए थे कि एक रात एक ही दिन एक साथ दो लोगों की हत्या , पुलिस के लिए भी ये एक बड़ी चुनौती थी, पुलिस पर भी इस अंधी हत्या की घटना को सुलझाने की चुनौती थी और इसे आखिर में पुलिस ने सुलझा ही लिया और बड़ी कामयाबी हासिल की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.