ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद बाणसागर डैम के खोले गए 6 गेट, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी - six gates of Bansagar Dam opened

शहडोल संभाग में पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण बाणसागर डैम में जलभराव हो गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने आज डैम के 6 गेट खोल दिए हैं.

Bansagar Dam
बाणसागर डैम के खोले गए 6 गेट
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:01 PM IST

शहडोल। संभाग में लगातार हो रही झमाझम बारिश का असर अब नदी-नाले और डैम पर दिखने लगा है. नदी-नाले तो उफान पर आ ही रहे हैं, साथ ही अब जिले के ब्यौहारी देवलोंद स्थित बाणसागर डैम भी निश्चित सीमा तक भर चुका है, जिस कारण सोमवार को बाणसागर डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने डैम के आसपास के इलाके में अलर्ट भी जारी कर दिया है.

बाणसागर डैम के खोले गए 6 गेट
बाणसागर डैम ब्यौहारी के देवलोंद में बना है. ये डैम सोन नदी पर बनाया गया है, जहां अक्सर मानसून में पानी भर जाता है. पिछले कुछ दिनों से संभाग में अच्छी बारिश हो रही है. हालांकि ये बारिश रुक-रुककर हो रही है, लेकिन संभाग में हर जगह हो रही है, जिससे सोन नदी और वहां बनाए गए बांध पर खासा जलभराव देखने को मिल रहा है. इस कारण आज बाणसागर बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं. बाणसागर डैम में अभी तक 341.06 मीटर जलभराव हो चुका है, वहीं इस डैम पर जलभराव की क्षमता 341.64 मीटर है.


ये भी पढ़ें- इंदौर में पहली बार मिले 245 कोरोना पॉजिटिव, 10000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

बता दें, जिले में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां आसमान में काले बादल छाए हैं, वहीं जिले भर में रूक-रुककर बारिश हो रही है.

शहडोल। संभाग में लगातार हो रही झमाझम बारिश का असर अब नदी-नाले और डैम पर दिखने लगा है. नदी-नाले तो उफान पर आ ही रहे हैं, साथ ही अब जिले के ब्यौहारी देवलोंद स्थित बाणसागर डैम भी निश्चित सीमा तक भर चुका है, जिस कारण सोमवार को बाणसागर डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने डैम के आसपास के इलाके में अलर्ट भी जारी कर दिया है.

बाणसागर डैम के खोले गए 6 गेट
बाणसागर डैम ब्यौहारी के देवलोंद में बना है. ये डैम सोन नदी पर बनाया गया है, जहां अक्सर मानसून में पानी भर जाता है. पिछले कुछ दिनों से संभाग में अच्छी बारिश हो रही है. हालांकि ये बारिश रुक-रुककर हो रही है, लेकिन संभाग में हर जगह हो रही है, जिससे सोन नदी और वहां बनाए गए बांध पर खासा जलभराव देखने को मिल रहा है. इस कारण आज बाणसागर बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं. बाणसागर डैम में अभी तक 341.06 मीटर जलभराव हो चुका है, वहीं इस डैम पर जलभराव की क्षमता 341.64 मीटर है.


ये भी पढ़ें- इंदौर में पहली बार मिले 245 कोरोना पॉजिटिव, 10000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

बता दें, जिले में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां आसमान में काले बादल छाए हैं, वहीं जिले भर में रूक-रुककर बारिश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.