शहडोल। नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस पहले भी लगातार कार्रवाई करती आई है. फिर चाहे वह अवैध शराब हो, गांजा हो या कोई भी नशे की सामग्री हो. इसके खिलाफ शहडोल पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. एक बार फिर से शहडोल पुलिस ने पूरे जिले भर में अवैध शराब को लेकर एक अभियान चलाया है. एक ही दिन में कई अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 108 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब पर पुलिस का एक्शन: अवैध शराब को लेकर शहडोल पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. शहडोल पुलिस ने पूरे जिले भर में शराब का कारोबार करने वाले करीब 108 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. 565 लीटर कच्ची शराब और 40 लीटर देसी शराब जब्त की है. अवैध शराब के खिलाफ शहडोल पुलिस ने अलग-अलग थानों के माध्यम से कार्रवाई की है. अवैध शराब के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोतवाली पुलिस ने 9, थाना सोहागपुर में 10, थाना गोहपारू में 7, थाना सिंहपुर में 10, थाना खैरहा में 7, थाना धनपुरी में 8, थाना बुढार में 11, थाना अमलाई में 9, थाना जयसिंहनगर में 7, थाना ब्यौहारी में 9, थाना जैतपुर में 8, थाना देवलोंद में 5, थाना पपौंध में 5 और थाना सीधी में 3 स्थानों पर दबिश देकर एक्शन लिया. इस तरह से करीब 108 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबरियों के बीच हड़कंप मच गया है.
Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
एक्शन पर बोले एसपी: शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने जिलेभर में अवैध शराब कारोबारियों पर लिए गए इस एक्शन पर कहा है कि "डीजीपी का निर्देश था कि अवैध शराब के ऊपर लगातार कार्रवाई जारी रहे. शहडोल पुलिस ने जिला स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें करीब 108 आरोपियों के यहां दबिश दी. इनके यहां से अवैध शराब करीब 600 लीटर से ज्यादा जब्त की गई है. यह कार्रवाई निरंतर जारी है. 108 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है."