ETV Bharat / state

शहडोल जिले में चोरों ने बैंक सहित दुकानों के ताले तोड़े. सुनें-बंधक बने चौकीदार की आपबीती

Shahdol thieves broke locks : शहडोल जिले में इन दिनों चोरों का आतंक है. एक बार फिर बुधवार रात को शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में चोरी हुई. चोरों ने तीन घंटे तक तांडव किया. बैंक और कई दुकानों के ताले तोड़े. चौकीदार को बंधक बनाया. पुलिस मामलों की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

thieves broke locks of shops including banks
शहडोल जिले में चोरों ने बैंक सहित दुकानों के ताले तोड़े
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 2:12 PM IST

शहडोल जिले में चोरों ने बैंक सहित दुकानों के ताले तोड़े

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रसमोहिनी गांव में बैंक और दो अन्य दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किए. चौकीदार को बंधक बनाकर चोरी की गई. चोरों ने हीरा मार्केट में पीछे की ओर से आकर इस घटना को अंजाम दिया. वहां चौकीदारी कर रहे बबला को चोरों ने बंधक बनाया. बबला ने बताया कि वह मार्केट में ही सो रहा था. पीछे से दो लोग उसके पास आए और उसकी आंखें बंद करके उसका सिर रजाई के अंदर डाल दिया. उसने तौलिया रखी थी, उसी से उसका मुंह बांध दिया और उसे अपने बाजू में बिठा लिया.

पुलिस वाहन के सायरन से भी नहीं डरे : चौकीदार बबला ने बताया कि चोरों ने उसे बंधक बनाकर अपने पास बिठा लिया. आंखें बांधी थी लेकिन उसे शटर तोड़ने की आवाज आ रही थी. चोर तोड़फोड़ करते रहे. इसके बाद चोर फरार हो गए. जब चोर हीरा मार्केट आए, तब बिजली नहीं थी. इस कारण ज्यादा कुछ समझ आ नहीं रहा था. जब ये चोर बैंक के अंदर गए होंगे तो पुलिस गाड़ी के सायरन के जैसी आवाज भी आ रही थी. इसके बाद भी चोर नहीं रुके और तोड़फोड़ करते रहे. बैंक और दुकानों से कितनी चोरी हुई है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी के कनेक्शन काटे : सूचना मिलने पर सुबह मौके पर बैंक प्रबंधन के कर्मचारी और जैतपुर पुलिस पहुंची. चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने रसमोहिनी गांव के हीरा मार्केट में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित जितने भी दुकानों में सीसीटीवी लगे थे, उनका कनेक्शन काट दिया. सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सीसीटीवी के कनेक्शन कटे मिले. इस पूरे मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि ग्रामीण बैंक और विनीत ज्वेलर्स की तिजोरी सुरक्षित है, चोर उसे अपना निशाना नहीं बना पाए. इसके अलावा सराफा दुकान से कितने की चोरी हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

शहडोल जिले में चोरों ने बैंक सहित दुकानों के ताले तोड़े

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रसमोहिनी गांव में बैंक और दो अन्य दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किए. चौकीदार को बंधक बनाकर चोरी की गई. चोरों ने हीरा मार्केट में पीछे की ओर से आकर इस घटना को अंजाम दिया. वहां चौकीदारी कर रहे बबला को चोरों ने बंधक बनाया. बबला ने बताया कि वह मार्केट में ही सो रहा था. पीछे से दो लोग उसके पास आए और उसकी आंखें बंद करके उसका सिर रजाई के अंदर डाल दिया. उसने तौलिया रखी थी, उसी से उसका मुंह बांध दिया और उसे अपने बाजू में बिठा लिया.

पुलिस वाहन के सायरन से भी नहीं डरे : चौकीदार बबला ने बताया कि चोरों ने उसे बंधक बनाकर अपने पास बिठा लिया. आंखें बांधी थी लेकिन उसे शटर तोड़ने की आवाज आ रही थी. चोर तोड़फोड़ करते रहे. इसके बाद चोर फरार हो गए. जब चोर हीरा मार्केट आए, तब बिजली नहीं थी. इस कारण ज्यादा कुछ समझ आ नहीं रहा था. जब ये चोर बैंक के अंदर गए होंगे तो पुलिस गाड़ी के सायरन के जैसी आवाज भी आ रही थी. इसके बाद भी चोर नहीं रुके और तोड़फोड़ करते रहे. बैंक और दुकानों से कितनी चोरी हुई है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी के कनेक्शन काटे : सूचना मिलने पर सुबह मौके पर बैंक प्रबंधन के कर्मचारी और जैतपुर पुलिस पहुंची. चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने रसमोहिनी गांव के हीरा मार्केट में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित जितने भी दुकानों में सीसीटीवी लगे थे, उनका कनेक्शन काट दिया. सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सीसीटीवी के कनेक्शन कटे मिले. इस पूरे मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि ग्रामीण बैंक और विनीत ज्वेलर्स की तिजोरी सुरक्षित है, चोर उसे अपना निशाना नहीं बना पाए. इसके अलावा सराफा दुकान से कितने की चोरी हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.