शहडोल। शहडोल जिले के चकौड़िया गांव में एक ऐसा दर्दनाक घटना हो गई है, जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल पसर गया है. दरअसल दो मासूम बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे. तभी अचानक से एक मकान का दीवार गिर गई, जिसमें दबने से एक बच्चे की मौत हो गई. तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दीवार गिरने से एक मासूम की मौत: घटना शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां चकौड़िया ग्राम में यह घटना घटी है. मोहल्ले में दो मासूम बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. इसमें दोनों बच्चे दब गए, जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में मोहल्ले वाले लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें... |
जिस बच्चे की मौत हुई है, उसका नाम अभय यादव है. उसके पिता का नाम कोदूलाल यादव बताया जा रहा है. वहीं घायल बालक का नाम विमलेश यादव है, जिसके पिता का नाम महेश यादव है, जो बच्चा घायल हुआ है. उसका दांया पैर फ्रैक्चर हो गया है. उस घर के बारे में बताया जा रहा है कि जो कच्ची दीवार गिरी है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. इस वजह से वो दीवार गिरी है. इस घटना के बाद से ही मृतक के घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि एक पल में घर का चिराग बुझ गया है.
इस पूरे घटना को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप का कहना है कि एक कच्चे मकान का दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है, एक घायल हो गया है, जांच की जा रही है।