ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: ब्रेकअप हुआ तो प्रेमी ने प्रेमिका से मांग लिया मोबाइल, जानिए फिर कैसे आई अब युवक पर आफत - MP News

सीधी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से मोबाइल वापस मांगा, जो उसे नागवार गुजरा. इसके बाद प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया.

Shahdol Crime News
ब्रेकअप के बाद प्रेमिका ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 11:02 PM IST

शहडोल। जिले में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसके बाद अफसोस के अलावा कुछ भी नहीं बचता है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र से आया है, जहां ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मोबाइल मांग लिया और फिर उसके बाद प्रेमिका को ये बात इतनी नागवार गुजरी की प्रेमिका ने ऐसा कदम उठा लिया, कि अब प्रेमी बुरी तरह से फंस गया है और उस पर भी अब आफत आ गई है.

ये है मामलाः दरअसल, थाना क्षेत्र के बुदसार गांव में एक 20 साल का लड़का रहता है और मुद्रिया टोला की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ ही उसका प्रेम प्रसंग था. युवक वर्तमान में अहमदाबाद में रहता है और वहीं काम भी करता है. इसलिए अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए उसने उसको मोबाइल दिलाया था. कुछ दिन दोनों के बीच बातें मोबाइल से होती रही, लेकिन फिर अचानक कुछ हो गया. इसके बाद प्रेमी ने नाबालिग से अपना मोबाइल वापस लौटाने को कहा, जब प्रेमिका ने मोबाइल नहीं लौटाया तो और उसी गांव में रहने वाले अपने बड़े भाई को प्रेमी ने नाबालिग लड़की के घर भेज दिया और लड़की के घर जाकर बड़ा भाई मोबाइल लेकर आ गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ऐसा कुछ हुआ कि बड़े भाई के पास फिर से अहमदाबाद से उसके छोटा भाई का फोन आया और लड़की को फिर से मोबाइल देने को कहता है.

इसके बाद जब प्रेमी का बड़ा भाई लड़की के घर उसे मोबाइल देने गया तो अंदर से दरवाजा बंद था. आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे के छेद से अंदर देखा तो पाया कि नाबालिग आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद प्रेमी के भाई ने किसी तरह धक्का देकर दरवाजा खोला और नाबालिग को आत्महत्या करने से रोक दिया. इसके बाद तुरंत ही उसने अपने दोस्तों को बुलाया और नाबालिग लड़की को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोपः जिस समय घटना हुई उस समय नाबालिग लड़की के पिता खेत में काम कर रहे थे और लकड़ी की मां और छोटी बहन जंगल लकड़ी लेने गए हुए थे. जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी सभी परिजन दौड़कर पहुंचे, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने इस घटना के बाद आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. इस मामले की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्जः इस मामले को लेकर सीधी थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा का कहना है कि, 'प्रेमी और उसके बड़े भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. बड़े भाई को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि अहमदाबाद में रहने वाले प्रेमी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.''

शहडोल। जिले में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसके बाद अफसोस के अलावा कुछ भी नहीं बचता है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र से आया है, जहां ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मोबाइल मांग लिया और फिर उसके बाद प्रेमिका को ये बात इतनी नागवार गुजरी की प्रेमिका ने ऐसा कदम उठा लिया, कि अब प्रेमी बुरी तरह से फंस गया है और उस पर भी अब आफत आ गई है.

ये है मामलाः दरअसल, थाना क्षेत्र के बुदसार गांव में एक 20 साल का लड़का रहता है और मुद्रिया टोला की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ ही उसका प्रेम प्रसंग था. युवक वर्तमान में अहमदाबाद में रहता है और वहीं काम भी करता है. इसलिए अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए उसने उसको मोबाइल दिलाया था. कुछ दिन दोनों के बीच बातें मोबाइल से होती रही, लेकिन फिर अचानक कुछ हो गया. इसके बाद प्रेमी ने नाबालिग से अपना मोबाइल वापस लौटाने को कहा, जब प्रेमिका ने मोबाइल नहीं लौटाया तो और उसी गांव में रहने वाले अपने बड़े भाई को प्रेमी ने नाबालिग लड़की के घर भेज दिया और लड़की के घर जाकर बड़ा भाई मोबाइल लेकर आ गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ऐसा कुछ हुआ कि बड़े भाई के पास फिर से अहमदाबाद से उसके छोटा भाई का फोन आया और लड़की को फिर से मोबाइल देने को कहता है.

इसके बाद जब प्रेमी का बड़ा भाई लड़की के घर उसे मोबाइल देने गया तो अंदर से दरवाजा बंद था. आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे के छेद से अंदर देखा तो पाया कि नाबालिग आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद प्रेमी के भाई ने किसी तरह धक्का देकर दरवाजा खोला और नाबालिग को आत्महत्या करने से रोक दिया. इसके बाद तुरंत ही उसने अपने दोस्तों को बुलाया और नाबालिग लड़की को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोपः जिस समय घटना हुई उस समय नाबालिग लड़की के पिता खेत में काम कर रहे थे और लकड़ी की मां और छोटी बहन जंगल लकड़ी लेने गए हुए थे. जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी सभी परिजन दौड़कर पहुंचे, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने इस घटना के बाद आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. इस मामले की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्जः इस मामले को लेकर सीधी थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा का कहना है कि, 'प्रेमी और उसके बड़े भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. बड़े भाई को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि अहमदाबाद में रहने वाले प्रेमी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.