शहडोल। शहडोल संभाग में चल रही फुटबॉल क्रांति का असर अब हर ओर दिखने लगा है. इसके रिजल्ट आने भी शुरू हो चुके हैं. हाल ही में यहां की फुटबॉल क्रांति को देशभर में सराहना मिली है. शहडोल संभाग को एक और कामयाबी हासिल हुई है. संभाग की लड़कियों ने राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप में शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री ने भी इनकी जमकर सराहना की है. हाल ही में मध्य प्रदेश के हरदा में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
हरदा में जीता टूर्नामेंट : हरदा में यह आयोजन 6 से 8 अगस्त के बीच किया गया. इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई की फुटबॉल टीम ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप की चैंपियन बनी. इस जीत के साथ ही एक बार फिर से फुटबॉल क्रांति को नया बल मिला. क्योंकि यह फुटबॉल क्रांति का ही असर है कि शहडोल संभाग की टीम फुटबॉल में नई बुलंदियां छू रही है. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने के बाद अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई की टीम दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी, जोकि 14 सितंबर से शुरू होगा.
सीएम शिवराज भी हुए मुरीद : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार कामयाबी हासिल करने वाली टीम की तारीफ खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात इन खिलाड़ियों से भी अमरकंटक में कराई गई. इस दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फुटबॉल भी भेंट की. साथ ही कहा कि आप इसे अपने साथ ले जाएं और मध्य प्रदेश में फुटबॉल क्रांति की अलख जगाएं. मुख्यमंत्री ने कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा और उनकी टीम को नया आयाम देने के लिए जमकर सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मुझे फुटबॉल भेंट की है, उसे मैं अपने साथ बुधनी ले जाऊंगा. बुधनी सहित मध्य प्रदेश के युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित करूंगा.