शहडोल। शहर का जिला चिकित्सालय एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी कमियों को लेकर नहीं, बल्कि अपनी सफलता को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल शहडोल ज़िला चिकित्सालय ने एनक्यूएएस अवार्ड के लिए राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफलता हासिल कर ली है. इसके तय माप दंडों में 84 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर का टीम अस्पताल का मूल्यांकन करेगी.
बता दें एनक्यूएएस अर्थात नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड अवार्ड मिलने के बाद अस्पताल के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बेड के हिसाब से एक तय राशि मिलेगी. जो जिला अस्पताल के लिए बड़ी कामयाबी होगी.
एनक्यूएएस अवार्ड के लिए पहले राज्यस्तरीय मूल्यांकन होता है, जिसके लिए दूसरे जिले से मूल्यांकन टीम पहुंचती हैं और मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट भोपाल भेज दी जाती है. रिपोर्ट के अनुसार शहडोल को 84 फीसदी अंक मिले हैं, राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफल होने के लिए 70 फीसदी या इससे अधिक अंक की जरूरत होती है. फिर नेशनल लेवल के मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की टीम अस्पताल का मुल्यांकन करती है. अब जिला अस्पताल को एनक्यूएएस अवार्ड मिलेगा या नहीं, ये फैसला राष्ट्रीय मुल्यांकन टीम की रिपोर्ट करेगी.
जिला अस्पताल एनक्यूएएस अवार्ड जीतने में सफलता करता है, चिकित्सालय को केंन्द्र सरकार की ओर से प्रति बेड 10 हज़ार रुपये की राशि मिलेगी. 300 बिस्तर का अस्पताल है, इसके आधार पर अस्पताल को हर साल 30 लाख रुपये मिलेंगे, जो अस्पताल के विकास में सहायक होगा.