ETV Bharat / state

#MPBSE2019: 10 वीं की छात्रा सभ्या तिवारी ने शहडोल जिले में किया टॉप, हासिल किए 484 अंक - Madhya Pradesh Board

MPSEB यानि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. वहीं शहड़ोल आदिवासी क्षेत्र की सभ्या ने जिले में पहला स्थान हासिल कर, अपने स्कूल और जिले का नाम रौशन किया है.

सभ्या तिवारी
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:41 PM IST

शहडोल। जिले की 10वीं छात्रा सभ्या तिवारी ने बाजी मारी है और 484 अंक हासिल करके प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है और जिले में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किये हैं. जिले में टॉप करने के बाद सभ्या तिवारी काफी खुश हैं और उनके माता पिता को अपनी बच्ची पर गर्व है.

सभ्या तिवारी


सभ्या तिवारी शहडोल के ही सेंट्रल एकेडमी स्कूल की की छात्रा हैं, सभ्या तिवारी के पिता का नाम दिनेश कुमार तिवारी है जो पेसे से वकील हैं तो वहीं माता शीला तिवारी टीचर हैं. प्रिंसिपल संजय मिश्रा सभ्या तिवारी के जिले में टॉप करने से काफी खुश हैं. वे कहते है कि उन्होंने सभ्या के साथ ही कुछ बच्चों को जिनसे उम्मीद थी उन्हें अलग से तैयार किया गया था कि ये बच्चे स्टेट में कमाल करेंगे लेकिन सभ्या ने जिले में टॉप कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया.


स्कूल के प्रिंसिपल संजय मिश्रा बताते हैं कि स्कूल का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा और अब वो और उनका पूरा स्टाफ कोशिश करेगा कि इस बार तो उनके स्कूल के छात्रा ने केवल जिले में टॉप किया है अगली बार स्टेट में रैंक लग जाये.

शहडोल। जिले की 10वीं छात्रा सभ्या तिवारी ने बाजी मारी है और 484 अंक हासिल करके प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है और जिले में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किये हैं. जिले में टॉप करने के बाद सभ्या तिवारी काफी खुश हैं और उनके माता पिता को अपनी बच्ची पर गर्व है.

सभ्या तिवारी


सभ्या तिवारी शहडोल के ही सेंट्रल एकेडमी स्कूल की की छात्रा हैं, सभ्या तिवारी के पिता का नाम दिनेश कुमार तिवारी है जो पेसे से वकील हैं तो वहीं माता शीला तिवारी टीचर हैं. प्रिंसिपल संजय मिश्रा सभ्या तिवारी के जिले में टॉप करने से काफी खुश हैं. वे कहते है कि उन्होंने सभ्या के साथ ही कुछ बच्चों को जिनसे उम्मीद थी उन्हें अलग से तैयार किया गया था कि ये बच्चे स्टेट में कमाल करेंगे लेकिन सभ्या ने जिले में टॉप कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया.


स्कूल के प्रिंसिपल संजय मिश्रा बताते हैं कि स्कूल का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा और अब वो और उनका पूरा स्टाफ कोशिश करेगा कि इस बार तो उनके स्कूल के छात्रा ने केवल जिले में टॉप किया है अगली बार स्टेट में रैंक लग जाये.

Intro:Note_ सभ्या तिवारी टॉपर जिले से बाहर किसी गांव में थी जहां कवरेज भी नहीं था जिसके चलते उससे।बात नहीं हो पाई, इसलिए उसके स्कूल के प्रिंसिपल की बाईट जिनका नाम संजय मिश्रा है दे दिया हूँ।
इसके अलावा लड़की की फ़ोटो मेल भी कर दिया हूं, साथ ही फ़ोटो का वीडियो बनाकर भी विसुअल के साथ मोजो में ही जोड़ दिया गया है।

जानिए 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस आदिवासी अंचल में किसने किया टॉप

शहडोल- पूरे प्रदेश में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं जहां रिजल्ट को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहडोल जिले से 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं में भी किसी बच्चे का स्टेट मेरिट लिस्ट में रैंक नहीं लगा लेकिन जिले में सभ्या तिवारी ने बाजी मारी, सभ्या तिवारी ने 10वीं कक्षा में 484 नम्बर हासिल किए हैं।


Body:जिले में सभ्या तिवारी ने किया टॉप

शहडोल जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में सभ्या तिवारी ने टॉप किया है। जहां सभ्या तिवारी ने 484 अंक हासिल कर पूरे जिले में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किये हैं।
सभ्या तिवारी शहडोल के ही सेंट्रल एकेडमी स्कूल की की छात्रा हैं, सभ्या तिवारी के पिता का नाम दिनेश कुमार तिवारी है जो पेसे से वकील हैं तो वहीं माता शीला तिवारी टीचर हैं। जिले में टॉप करने के बाद सभ्या तिवारी काफी खुश हैं और उनके माता पिता को अपनी बच्ची पर गर्व है।

उम्मीद स्टेट में रैंक लगने की थी

सेंट्रल एकेडमी के प्रिंसिपल संजय मिश्रा सभ्या तिवारी के जिले में टॉप करने से काफी खुश हैं साथ ही कहते हैं कि उन्होंने सभ्या के साथ ही कुछ बच्चों को जिनसे उम्मीद थी उन्हें अलग से तैयार किया गया था कि ये बच्चे स्टेट में कमाल करेंगे लेकिन सभ्या ने जिले में टॉप कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया।




Conclusion:स्कूल के प्रिंसिपल संजय मिश्रा बताते हैं कि स्कूल का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा, और अब वो और उनका पूरा स्टाफ कोशिश करेगा कि इस बार तो उनके स्कूल के छात्रा ने केवल जिले में टॉप किया है अगली बार स्टेट में रैंक लग जाये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.